लखनऊ: अगर आपके पास किसी अंजान युवती की फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया ऐप पर वीडियो कॉल आती है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. यह आपको हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश हो सकती है. साइबर जालसाजों द्वारा लोगों को फंसाने के लिए जाल बिछाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की मोबाइल वैन का शुभारंभ, सामाग्रियों की करेगी जांच
अश्लील कॉल करती हैं लड़कियां
हनी ट्रैप के पहले युवतियां फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया ऐप से आपसे संपर्क करतीं हैं. दोस्ती बढ़ाने पर अश्लील वीडियो कॉल करतीं हैं. फिर वीडियो रिकॉर्ड कर आपसे पैसे वसूले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला गोमती नगर के विजयंत खंड से सामने आया है. हनी ट्रैप में फंसे युवक ने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक की मानें तो उसे एक युवती ने अश्लील वीडियो कॉल कर फंसाया और 5 लाख रुपये की डिमांड की. डर कर युवक ने साइबर जालसाज को 86 हजार रुपये दे भी दिए.
वीडियो कॉल कर ली रिकॉर्ड
विभूतिखंड थाने के प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना में युवक ने बताया की उसे व्हाट्सएप से एक वीडियो कॉल आई. जैसे ही उसने वीडियो कॉल पिक की, एक युवती बिना कपड़ों के दिखाई दी. चंद मिनट बातचीत के बाद कॉल कट गई. उसके बाद उसके पास अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आने लगे. बताया गया कि वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली गई है. उसे 5 लाख रुपये पहुंचा दें अन्यथा वीडियो वायरल कर दी जाएगी.
गूगल पे से भेजे 86 हजार रुपये
इंस्पेक्टर की मानें तो युवक ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई. फोन करने वाले व्यक्ति ने गूगल पे का नंबर देते हुए पैसे ट्रांसफर करने को कहा. युवक और उसके बेटे ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 86 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद और पैसों के लिए फोन आने लगे. इससे परेशान होकर उसने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समाज के डर से लोग नहीं लिखा रहे रिपोर्ट
एसपी साइबर सेल विवेक रंजन ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए वसूली के मामले पिछले महीने से बढ़े हैं. रोजाना करीब 15 से 20 लोग शिकायत लेकर आते हैं. यह लोग अपराधी को पकड़ने की बात तो कहते हैं पर बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं लिखवाते हैं.