लखनऊ : देश के गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर 4 अप्रैल को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. वह इस प्रवास के अंतर्गत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की तरफ से लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से राजनाथ सिंह को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रहे हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह चार अप्रैल को यूपी की राजधानी लखनऊ में कई होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा वह पांच और छह अप्रैल को कई अन्य चुनावी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है.
चुनावी कार्यक्रमों को दिया जा रहा अंतिम रूप
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे के अंतर्गत अन्य कई चुनावी कार्यक्रमों को फाइनल करते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे वह उन कार्यक्रमों में शामिल होकर लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में माहौल बना सकें.
लखनऊ से दोबारा बनाया गया है उम्मीदवार
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी की टिकट पर दोबारा लखनऊ से उम्मीदवार बनाने के बाद उनके कई चुनावी कार्यक्रम लगाए जाने की चर्चा है. राजनाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है और वह भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान उनके तमाम कार्यक्रम लगाकर भाजपा चुनावी माहौल बनाना चाहती है.