लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली गए हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी दिल्ली में मौजूद हैं. इन दोनों नेताओं की शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई है. कुछ देर तक इन नेताओं की चली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
सरकार और संगठन में होंगे फेरबदल
गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के दौरान सरकार और संगठन के मुखिया की मौजूदगी से यह साबित होता है कि दोनों पक्षों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मशविरा किया होगा. सरकार में फेरबदल के कयास लंबे से समय से लगाए जा रहे हैं. इसलिए सरकार में बदलाव से इंकार नहीं किया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है. वहीं यूपी बीजेपी की कमान संभालने वाले स्वतंत्र देव सिंह को अपनी टीम का गठन करना है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर हुआ अटल चौक
चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
यूपी बीजेपी संगठन को नए सिरे से खड़ा करना है. ताकि आगामी विधानसभा के उपचुनाव और आम चुनावों में विपक्षी दलों को कड़ी शिकस्त दी जा सके. नए चेहरों को शामिल करना है. सरकार के कुछ लोगों को संगठन में भेजा जाना है. संगठन के कुछ चेहरों को सरकार में भेजने की भी रणनीति है.
ये भी पढ़ें: सभी मंडलों में अटल जी के नाम पर बनेंगे आवासीय विद्यालय: सीएम योगी
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक योगी सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की है. बैठक के बाद सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यूपी भवन के लिए निकल गए हैं. संभवतः सीएम योगी का रात्रि विश्राम यूपी सदन में ही होगा। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने का भी कार्यक्रम है.