लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 47वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस 2019 के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत बनाने के लिए कहा. साथ ही गृह मंत्री ने इंटर्नल सिक्योरिटी को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.
गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि देश में अपराधियों को सजा दिलाने का प्रतिशत कम है, इसके लिए हम नेशनल फारेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी बनाएंगे.
गृह मंत्री के संबोधन के प्रमुख अंश
- कई बार सोचता हूं कि उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से फायदा होता है कि समापन समारोह में.
- समारोह के बाद ही शुरुआत होती है.
- जब मुझे निमंत्रण मिला तो मैने निश्चय किया कि मैं अखिल भारतीय पुलिस कांग्रेस के समापन समारोह में ही जाऊंगा.
- कार्यक्रम में आप सबसे मिलकर मुझे अत्यंत हर्ष और आनन्द की अनुभूति हो रही है.
- पुलिस के प्रति समाज के मन में सम्मान उत्पन्न करना यह हमारा दायित्व है.
- साल 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना हमारा लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: कुंभ आयोजन की नीति आयोग ने की सराहना, भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का दिया सर्वश्रेष्ठ उदाहरण
- साइबर अटैक और बिट करेंसी को रोकने की जिम्मेदारी हमारी है.
- हमें यह सब सोचना चाहिए कि 1960 से 2019 तक अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में जो पेपर रखे गए, उसका क्या हुआ.
- अगर इंटर्न और सर्कुलेट करते रहेंगे तो क्या फायदा होगा.
देश के लिए महत्वपूर्ण है इंटर्नल सिक्योरिटी
- इंटरनल सिक्योरिटी देश के लिए महत्वपूर्ण है.
- इंटर्नल सिक्योरिटी को दुरुस्त करें.
- इंटरनल सिक्टोरिटी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कारक है.
- एक-एक कांस्टेबल के मन में गर्व की भावना पैदा करना और राज्य की जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना पुलिस की जिम्मेदारी है.
- जब तक हम ऐसा नहीं कर सकते, तब तक हम इंटर्नल सिक्योरिटी मजबूत नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: नए साल पर मिलेगा राजधानी को एक नया बस स्टेशन
- आपके राज्य के अंदर सबसे अच्छी घटना जो लॉ एंड ऑर्डर के लिए हुई है, पुलिस के बलिदान की हुई है. उसकी एक अच्छी डॉक्यूमेंटरी बनाकर पुलिस स्मारक को भेज सकते हैं.
- पुलिस स्मारक में इसे देखने के लिए बड़े विजिटर आते हैं.
- उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री और लंका के राष्ट्रपति भी पुलिस स्मारक आए थे.
- इंटरनल सिक्योरिटी का दायरा बड़ा लम्बा है.
- 10वीं कक्षा के बाद हर बच्चा पुलिस विभाग में अपना करियर बना सकता है.
- नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को हम बनाएंगे.
- देश में अपराधियों को सजा दिलाने का प्रतिशत कम है.