लखनऊ : राजधानी लखनऊ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 4 से 7 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने शीत लहर के दृष्टिगत आदेश जारी करते हुए सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. लखनऊ डीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि मौसम विभाग की ओर शीतलहर को लेकर जारी की गई चेतावनी के दृष्टिगत बारहवीं तक के सभी बोर्ड के शहरी और ग्रामीण विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है. 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. डीएम का ये आदेश बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई सहित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा.
राजधानी लखनऊ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते छात्रों का विद्यालय आना जाना कठिन हो रहा है. इससे पहले भी लखनऊ डीएम ने शीतलहर के चलते विद्यालय में अवकाश घोषित किया था, वहीं नए साल की शुरुआत में मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद एक बार फिर से राजधानी के कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश 4 जनवरी से 7 जनवरी तक जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर चेतावनी जारी की गई है कि 4 जनवरी से 7 जनवरी के बीच धुंध के साथ काफी ठंड पड़ेगी.
डीएम ने इस संबंध में डीआईओएस राकेश कुमार को भी आदेश दिया है कि यदि कोई विद्यालय प्रबंधन आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि इस आदेश ठीक करीब 5 घंटे पहले सोमवार को ही जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने विद्यालय के समय में संशोधन कर आदेश जारी किया था. इसी बीच उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 3 जनवरी से सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे, वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का आदेश दिया है. 3 जनवरी को स्कूल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोले जाएंगे. यह फैसला छात्रों की सेहत और उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार को जिला प्रशासन ने पहले स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया था, फिर देर रात को 4 जनवरी से स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया. ऐसे में 3 जनवरी को 1 दिन के लिए स्कूल खुलेगा. जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि तीन जनों ने कोई स्कूल पहले जारी आदेश के अनुसार खुलेगा.