ETV Bharat / state

लखनऊ : गजब है नवाबी होली की बारात, नोएडा से देखने आते हैं परिवार

राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में हर होली पर विशेष बारात का आयोजन किया जाता है. नाचते-गाते और रंग उड़ाते इस बारात को लखनऊ के अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम और चौक के गोल दरवाजे से निकाला जाता है. इसे देखने के लिए लोग बाहर से आते हैं.

अनोखी होती है लखनऊ में होली की बारात
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 9:53 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में होली की बात ही निराली है. गुरुवार को नवाबी शहर की गली-गली, चौराहों- चौराहों पर लोग ढोल­-नगाड़ों संग झूमते-गाते नजर आए. पुराने लखनऊ के चौक का गोल दरवाजा, अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम, डालीगंज सहित हर जगह होली की बारात निकाली गई.

अनोखी होती है लखनऊ में होली की बारात

लखनऊ में होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. कोई दूसरे शहर से आकर होली की बारात का मजा लेता है तो कोई जन्म से इस बारात का लुफ्त उठा रहा है. लोग भांग के नशे में झूमते-गाते होली मनाते हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि राजा बाजार में होली की बारात बरसों से निकाली जा रही है. इस बार सभी अपने परिवार के साथ होली की बारात देखने के लिए निकले थे. नोएडा से लखनऊ की होली की बारात का नजारा देखने आए एक परिवार ने बताया कि यहां की होली की बात ही अलग है. यह बहुत ही रोमांचकारी होती है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में होली की बात ही निराली है. गुरुवार को नवाबी शहर की गली-गली, चौराहों- चौराहों पर लोग ढोल­-नगाड़ों संग झूमते-गाते नजर आए. पुराने लखनऊ के चौक का गोल दरवाजा, अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम, डालीगंज सहित हर जगह होली की बारात निकाली गई.

अनोखी होती है लखनऊ में होली की बारात

लखनऊ में होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. कोई दूसरे शहर से आकर होली की बारात का मजा लेता है तो कोई जन्म से इस बारात का लुफ्त उठा रहा है. लोग भांग के नशे में झूमते-गाते होली मनाते हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि राजा बाजार में होली की बारात बरसों से निकाली जा रही है. इस बार सभी अपने परिवार के साथ होली की बारात देखने के लिए निकले थे. नोएडा से लखनऊ की होली की बारात का नजारा देखने आए एक परिवार ने बताया कि यहां की होली की बात ही अलग है. यह बहुत ही रोमांचकारी होती है.

Intro:लखनऊ में होली की बात ही सबसे निराली है। आज नवाबी शहर में गली-गली, चौराहा- चौराहा पर लोग ढोल नगाड़े संग झूमते गाते दिखाई दे रहे हैं। पुराने लखनऊ का चौक का गोलदरवाजा, अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम, डालीगंज सहित हर जगह होली की बारात निकाली जा रही हैं।


Body:लखनऊ में होली की बात ही सबसे निराली है। कोई दूसरे शहर से आकर होली की बारात का मजा ले रहा है तो कोई जन्म से इस बारात का लुफ्त उठा रहा है। लोग भांग के नशे में झूमते गाते होली मना रहे हैं। परिवार के साथ लोगों होली की बारात का खूब मजा ले रहे हैं। ऐसे ही एक परिवार राजा बाजार चौराहे पर होली की बारात देख रहा था। उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि राजा बाजार में होली की बरसों से निकाली जा रही है। इस बार सभी अपने परिवार के साथ होली की बारात देखने के लिए निकले थे। परिवार के बड़े सदस्य ने बताया कि वह आज अपना पूरा परिवार साथ लेकर आए हैं। अपने भाई बहु और बच्चों से होली का मजा मजा ले रहे हैं। परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि वह नोएडा की रहने वाली है। लखनऊ में शादी हुई है। पहली बार लखनऊ की बारात देख रही है। वन लखनऊ में होली की रौनक पहली बार देख रही हैं। बहुत ही रोमांचित बारात है। बाईट_ 1 मोहित रस्तोगी बाईट_2 रंजना रस्तोगी बाईट_3 सोनी कुमार रस्तोगी। बाईट_4


Conclusion:रितेश यादव UP10003 09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.