ETV Bharat / state

हिंदू महासभा अध्यक्ष हिरासत में, टीले वाली मस्जिद के इमाम ने दी थी टकराव की चेतावनी - लखनऊ टीले वाली मस्जिद

हिंदू महासभा की रविवार को प्रस्तावित लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. पुलिस ने हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुबह बिस्वा से हिरासत में ले लिया. टीले वाली मस्जिद के इमाम ने कहा था कि हिंदू महासभा के मार्च को रोका नहीं गया तो टकराव होगा.

हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी
हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:15 AM IST

Updated : May 22, 2022, 2:25 PM IST

लखनऊ: हिंदू महासभा की रविवार को प्रस्तावित लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को आज तड़के बिस्वा से हिरासत में ले लिया गया. हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं. कई कार्यकर्ता गुडंबा थाने पहुंचकर ऋषि त्रिवेदी की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन पहले से ही सख्त है.

टीले वाली मस्जिद के इमाम की ओर से कह दिया गया था कि इस मार्च को मस्जिद की ओर नहीं आने दिया जाएगा. अगर प्रशासन सख्ती नहीं करेगा तो टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी. इसलिए ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही पुलिस ने ऋषि त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया. हिंदू महासभा ने आज 1090 चौराहे से शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इसको लेकर हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा था कि जिस तरह से काशी में ज्ञानवापी और मथुरा में ईदगाह मुस्लिम आक्रांताओं के हमले के बाद मंदिर से मस्जिद में तब्दील हो गए, उसी तरह से लखनऊ का लक्ष्मण टीला भी टीले वाली मस्जिद में तब्दील हुआ है.

प्रदर्शन करते हिंदू महासभा के कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी प्रकरण में एक और याचिका, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा- कोर्ट से मांगेंगे शिवलिंग की पूजा का अधिकार

उन्होंने कहा कि इसकी मुक्ति का आंदोलन हिंदू महासभा शुरू कर रही है. इसके बाद हिंदू महासभा ने इस पूरी यात्रा का कार्यक्रम तय कर लिया था. दूसरी ओर टीले वाली मस्जिद के इमाम ने कहा था कि यह यात्रा हर हाल में चौक कन्वेंशन सेंटर के पास प्रशासन रोक दे. वरना दोनों पक्षों के बीच टकराव होने की आशंका है. पुलिस ने यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सीतापुर के बिस्वा में हिरासत में ले लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: हिंदू महासभा की रविवार को प्रस्तावित लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को आज तड़के बिस्वा से हिरासत में ले लिया गया. हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं. कई कार्यकर्ता गुडंबा थाने पहुंचकर ऋषि त्रिवेदी की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन पहले से ही सख्त है.

टीले वाली मस्जिद के इमाम की ओर से कह दिया गया था कि इस मार्च को मस्जिद की ओर नहीं आने दिया जाएगा. अगर प्रशासन सख्ती नहीं करेगा तो टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी. इसलिए ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही पुलिस ने ऋषि त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया. हिंदू महासभा ने आज 1090 चौराहे से शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इसको लेकर हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा था कि जिस तरह से काशी में ज्ञानवापी और मथुरा में ईदगाह मुस्लिम आक्रांताओं के हमले के बाद मंदिर से मस्जिद में तब्दील हो गए, उसी तरह से लखनऊ का लक्ष्मण टीला भी टीले वाली मस्जिद में तब्दील हुआ है.

प्रदर्शन करते हिंदू महासभा के कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी प्रकरण में एक और याचिका, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा- कोर्ट से मांगेंगे शिवलिंग की पूजा का अधिकार

उन्होंने कहा कि इसकी मुक्ति का आंदोलन हिंदू महासभा शुरू कर रही है. इसके बाद हिंदू महासभा ने इस पूरी यात्रा का कार्यक्रम तय कर लिया था. दूसरी ओर टीले वाली मस्जिद के इमाम ने कहा था कि यह यात्रा हर हाल में चौक कन्वेंशन सेंटर के पास प्रशासन रोक दे. वरना दोनों पक्षों के बीच टकराव होने की आशंका है. पुलिस ने यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सीतापुर के बिस्वा में हिरासत में ले लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 22, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.