ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का कहर: महाविद्यालयों को बंद करने के लिए सरकार ने दिए सख्त निर्देश - higher education latest news

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सभी महाविद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं कुछ महाविद्यालय सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे, जिस पर उच्च शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संबंधित स्कूल के प्राचार्य को दिशा-निर्देश दिए और शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से बंद कराया.

all colleges are closed in lucknow
सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे कुछ महाविद्यालय.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 12:37 PM IST

लखनऊ: करोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने सभी महाविद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है, लेकिन कुछ महाविद्यालय सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं इसकी सूचना पर उच्च शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संबंधित स्कूल के प्राचार्य को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद महाविद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया है.

सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे कुछ महाविद्यालय.

शुक्रवार को कुछ महाविद्यालयों के खुलने की सूचना उच्च शिक्षा अधिकारी को दी गई थी, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित महाविद्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया. साथ ही उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी महाविद्यालयों को सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार बंद करने का आदेश दिया गया है. इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करवाया जा रहा है. सभी संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशों का पालन करने के लिए सूचना दे दी गई है.

उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोई महाविद्यालय मनमानी करता है तो उस पर सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी के उच्च शिक्षा अधिकारी ने करोना वायरस से संबंधित सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की बात कही. वहीं सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग कराये जाने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का फरमान- लखनऊ, नोएडा और कानपुर को किया जाए सैनिटाइज

लखनऊ: करोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने सभी महाविद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है, लेकिन कुछ महाविद्यालय सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं इसकी सूचना पर उच्च शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संबंधित स्कूल के प्राचार्य को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद महाविद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया है.

सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे कुछ महाविद्यालय.

शुक्रवार को कुछ महाविद्यालयों के खुलने की सूचना उच्च शिक्षा अधिकारी को दी गई थी, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित महाविद्यालय को बंद करने का निर्देश जारी किया. साथ ही उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी महाविद्यालयों को सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार बंद करने का आदेश दिया गया है. इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करवाया जा रहा है. सभी संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशों का पालन करने के लिए सूचना दे दी गई है.

उच्च शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोई महाविद्यालय मनमानी करता है तो उस पर सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी के उच्च शिक्षा अधिकारी ने करोना वायरस से संबंधित सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की बात कही. वहीं सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग कराये जाने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का फरमान- लखनऊ, नोएडा और कानपुर को किया जाए सैनिटाइज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.