लखनऊ: राजधानी में जहां एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं रोड एक्सीडेंट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला राजधानी के हजरतगंज थाना अंतर्गत बैकुंठ धाम के सामने का है, जहां तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी है. जिसमें स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें: अब प्रदेश की कानून व्यवस्था होगी बेहतर, हर जिले में तैनात हुए नोडल अधिकारी!
कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
जहां एक तरफ लखनऊ पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. वहीं लोग अपनी गलत तरीके से ड्राइव करने की आदत को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी में लगातार घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद भी लोग यातायात के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते बैकुंठ धाम के थाना हजरतगंज अंतर्गत कार चालक ने गलत साइड आकर स्कूटी चालक को टक्कर मार दी.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोड का जाम खुलवाया और मौके वारदात पर स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई पीड़ित की सूचना के आधार पर की जाएगी.