ETV Bharat / state

अब 10 और शहरों के वाहन स्वामी घर पर लगवा सकेंगे HSRP - high security registration number 10 more cities

लखनऊ नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद के बाद अब 10 अन्य शहरों के वाहन मालिक भी घर पर ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवा सकेंगे. अगले माह से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी
लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:48 PM IST

लखनऊ: नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद के बाद अब 10 अन्य शहरों के वाहन मालिक भी घर बैठे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवा सकेंगे. वाहन स्वामियों को अगले महीने यानि मार्च से यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जमा करनी होगी अतिरिक्त फीस
रोजमार्टा कंपनी के एडवाइजर एएन खन्ना के मुताबिक दोपहिया वाहनों पर घर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने के लिए ₹125 और चार पहिया वाहन के लिए ₹250 अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी. फीस जमा होने के बाद कंपनी का कर्मचारी वाहन स्वामी के घर पहुंचकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा देगा. उन्होंने बताया कि एचएसआरपी की बुकिंग के लिए वाहन स्वामी को saim.com पर जाकर फीस जमा करनी होगी. वाहन स्वामी घर पर ही नंबर प्लेट लगवाना चाहेंगे तो उन्हें इस वेबसाइट पर यह ऑप्शन क्लिक करना पड़ेगा. एचएसआरपी की फीस के साथ ही घर पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी भरना होगा.

इन शहरों के वाहन स्वामियों को मिलेगी सुविधा
लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा 10 अन्य शहरों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की सुविधा मिलेगी. इन शहरों में प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, बरेली और मुरादाबाद शामिल हैं.

ये कहते हैं आरटीओ
लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी बताते हैं कि अब तक बुकिंग के लिए 10 दिन के अंदर एचएसआरपी डीलर और शोरूम मालिक से यहां भेज दी जाती थी. अब इसकी वेटिंग 20 दिन तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2021 तक सिर्फ उन वाहन स्वामियों को वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवानी होगी, जिनकी रजिस्ट्रेशन प्लेट का आखिरी नंबर 0 या 1 है. इकाई के नौ नम्बर तक की नंबर प्लेट अगले साल जुलाई 2022 तक लगवा सकेंगे.

लखनऊ: नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद के बाद अब 10 अन्य शहरों के वाहन मालिक भी घर बैठे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवा सकेंगे. वाहन स्वामियों को अगले महीने यानि मार्च से यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जमा करनी होगी अतिरिक्त फीस
रोजमार्टा कंपनी के एडवाइजर एएन खन्ना के मुताबिक दोपहिया वाहनों पर घर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने के लिए ₹125 और चार पहिया वाहन के लिए ₹250 अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी. फीस जमा होने के बाद कंपनी का कर्मचारी वाहन स्वामी के घर पहुंचकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा देगा. उन्होंने बताया कि एचएसआरपी की बुकिंग के लिए वाहन स्वामी को saim.com पर जाकर फीस जमा करनी होगी. वाहन स्वामी घर पर ही नंबर प्लेट लगवाना चाहेंगे तो उन्हें इस वेबसाइट पर यह ऑप्शन क्लिक करना पड़ेगा. एचएसआरपी की फीस के साथ ही घर पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी भरना होगा.

इन शहरों के वाहन स्वामियों को मिलेगी सुविधा
लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा 10 अन्य शहरों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की सुविधा मिलेगी. इन शहरों में प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, बरेली और मुरादाबाद शामिल हैं.

ये कहते हैं आरटीओ
लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी बताते हैं कि अब तक बुकिंग के लिए 10 दिन के अंदर एचएसआरपी डीलर और शोरूम मालिक से यहां भेज दी जाती थी. अब इसकी वेटिंग 20 दिन तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2021 तक सिर्फ उन वाहन स्वामियों को वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवानी होगी, जिनकी रजिस्ट्रेशन प्लेट का आखिरी नंबर 0 या 1 है. इकाई के नौ नम्बर तक की नंबर प्लेट अगले साल जुलाई 2022 तक लगवा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.