लखनऊ : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के आवेदन के लिए वेबसाइट तैयार हो गई है. वाहन स्वामी परिवहन विभाग की ओर से तय की गई वेबसाइट siam.in पर आवेदन कर सकते हैं. एक अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख तय हो गई है.
5000 रुपए का लगेगा जुर्माना
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने बताया कि नंबर प्लेट नहीं लगवाने वालों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट निर्धारित मानक पर नहीं मिलने पर चालान की कार्रवाई होगी. वहीं परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि सभी वाहनों के नंबर प्लेट लगने की तिथि तय हो गई है और जुर्माना भी तय कर दिया गया है. अगर चेकिंग अभियान में कोई वाहन बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं हर हाल में वाहन स्वामी को जुर्माना भरना ही होगा.
तय हो गई समय सीमा
अभी हाल ही में परिवहन विभाग ने 0 से 9 तक के अंत में नंबर प्लेट के नंबरों की तिथि निर्धारित कर दी है. इसके तहत 2022 तक सभी वाहनों में हर हाल में रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगनी है. अगर एचएसआरपी लगी नहीं पाई जाती है तो जुर्माना होना भी तय हो गया है.