लखनऊ: गुरूवार को गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच परिसर में पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का वर्चुअल उद्घाटन मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने किया. इस अवसर पर लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी भी मौजूद रहे.
उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य न्यायमूर्ति ने वहां मौजूद न्यायमूर्तियों, अधिवक्ताओं व हाईकोर्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया. पांच मंजिला इस मल्टी लेवल पार्किंग में दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और प्रथम व द्वितीय तल हैं. यहां 1,100 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा है. इसमें दो लिफ्ट हैं, जिनमें से एक लोगों के लिए तथा दूसरी गाड़ियों के लिए है.
बता दें, हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों के लिए भी उक्त पार्किंग उपलब्ध रहेगी. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के अवध बार एसोसिएशन द्वारा लम्बे समय से उक्त पार्किंग को शुरू करने की मांग की जा रही थी. उम्मीद है कि पार्किंग के शुरू हो जाने के बाद हाईकोर्ट परिसर के आसपास जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों को अब पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी.
इसे भी पढे़ं- सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, वेदांती ने दी प्रतिक्रिया