ETV Bharat / state

टीडीएस काटा, लेकिन आयकर में नहीं किया गया जमा, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश - कर्मचारी का टीडीएस काटने का मामला

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी के वेतन से टीडीएस काट लिया, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा ही नहीं किया. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव को जांच का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:31 AM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने याची के वेतन से टीडीएस काटा, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा ही नहीं किया. न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग के अपर मुख्य सचिव को जांच का आदेश दिया है. न्यायालय ने हलफनामा दाखिल कर टीडीएस काटे जाने के बावजूद आयकर विभाग में जमा न करने का स्पष्टीकरण तलब किया है.


यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने जगुनाथ सिंह यादव की याचिका पर पारित किया है. न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव को यह भी आदेश दिया है कि उक्त जांच दो सप्ताह में पूरी करने के उपरांत, वह अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर बताएं कि टीडीएस काटे जाने के बावजूद आयकर विभाग में जमा क्यों नहीं किया गया.

अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने बताया कि याची चीफ फार्मासिस्ट के पद पर उन्नाव जनपद में तैनात था. वर्ष 2009-10 तथा वर्ष 2012-13 में उसके वेतन से काटे गए टीडीएस को विभाग द्वारा आयकर विभाग में जमा नहीं किया गया. अधिवक्ता के अनुसार जब विभागीय अधिकारियों द्वारा इसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तब उसने हाईकोर्ट की शरण ली.

यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम 100 करोड़ के बांड जारी करेगा, मिनी सदन की विशेष बैठक में मिली मंजूरी

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने याची के वेतन से टीडीएस काटा, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा ही नहीं किया. न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग के अपर मुख्य सचिव को जांच का आदेश दिया है. न्यायालय ने हलफनामा दाखिल कर टीडीएस काटे जाने के बावजूद आयकर विभाग में जमा न करने का स्पष्टीकरण तलब किया है.


यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने जगुनाथ सिंह यादव की याचिका पर पारित किया है. न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव को यह भी आदेश दिया है कि उक्त जांच दो सप्ताह में पूरी करने के उपरांत, वह अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर बताएं कि टीडीएस काटे जाने के बावजूद आयकर विभाग में जमा क्यों नहीं किया गया.

अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने बताया कि याची चीफ फार्मासिस्ट के पद पर उन्नाव जनपद में तैनात था. वर्ष 2009-10 तथा वर्ष 2012-13 में उसके वेतन से काटे गए टीडीएस को विभाग द्वारा आयकर विभाग में जमा नहीं किया गया. अधिवक्ता के अनुसार जब विभागीय अधिकारियों द्वारा इसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तब उसने हाईकोर्ट की शरण ली.

यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम 100 करोड़ के बांड जारी करेगा, मिनी सदन की विशेष बैठक में मिली मंजूरी

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, गला दबाने वाले नेता एक दूसरे के गले मिल रहे

जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए कमांड सेंटर का उद्घाटन, सीएम योगी बोले-रोज करिए सुनवाई

ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी में राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई, धर्म रक्षा प्रदर्शनी आज से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.