लखनऊ: 15 अगस्त की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पहले ही जहां उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय है. वहीं अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फोन कॉल व एक विशेष समाज को लेकर कुछ कॉल रिकॉर्ड भी सामने आई हैं. इसके बाद यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने जिले में तैनात अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता करने व अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.
पत्रकार को मिला देश विरोधी रेकॉर्डेड मैसेज
जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय कॉल से लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार के फोन पर रेकॉर्डेड मैसेज भेज कर 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकने व एक अलग राष्ट्र की मांग के लिए प्रयास करने के लिए कहा जा रहा है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस गंभीर है. पहले ही जहां उत्तर प्रदेश पुलिस सहित एटीएस व एसटीएफ भी इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर त्योहारों के मौके पर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के साथ साथ कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हैं.
फिलहाल किसी आतंकवादी हमले के इनपुट नहीं
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से वॉइस नोट कॉल के माध्यम से सामने आए हैं. इसको लेकर एहतियातन पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आतंकवादी हमले को लेकर कोई पुख्ता इनपुट उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं मिला है. सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.