ETV Bharat / state

दिल्ली में ISIS आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट - ISIS आतंकी गिरफ्तार

ISIS आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट
ISIS आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 12:56 PM IST

10:28 August 22

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश

लखनऊ: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. आतंकी यूसुफ ने खुलासा किया है कि दिल्ली दंगों, एनआरसी प्रदर्शन, दंगों में 47 लोगों के मारे जाने का बदला लेने के लिए अयोध्या में आतंकी हमला करने की तैयारी थी.

आतंकी मोहम्मद युसूफ ने खुलासा किया है कि उसके साथ रहे दोनों आतंकियों ने यूपी का रुख किया है. नेपाल के रास्ते आतंकियों का यह दल यूपी में घुसा था. यूपी के आंतकवादी निरोधक दस्ता अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच गया है. इसके अलावा एसटीएफ, एटीएस के दस्ते अयोध्या में मुस्तैद हो गये हैं.
 

यूसुफ से मिली जानकारी के आधार पर बलरामपुर, बहराइच, जौनपुर, कुशीनगर समेत दो दर्जन स्थानों पर छानबीन की जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में हाई अलर्ट है. सभी संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. कुछ लोगों को डिटेन करते पूछताछ की जा रही है।

10:28 August 22

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश

लखनऊ: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. आतंकी यूसुफ ने खुलासा किया है कि दिल्ली दंगों, एनआरसी प्रदर्शन, दंगों में 47 लोगों के मारे जाने का बदला लेने के लिए अयोध्या में आतंकी हमला करने की तैयारी थी.

आतंकी मोहम्मद युसूफ ने खुलासा किया है कि उसके साथ रहे दोनों आतंकियों ने यूपी का रुख किया है. नेपाल के रास्ते आतंकियों का यह दल यूपी में घुसा था. यूपी के आंतकवादी निरोधक दस्ता अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच गया है. इसके अलावा एसटीएफ, एटीएस के दस्ते अयोध्या में मुस्तैद हो गये हैं.
 

यूसुफ से मिली जानकारी के आधार पर बलरामपुर, बहराइच, जौनपुर, कुशीनगर समेत दो दर्जन स्थानों पर छानबीन की जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में हाई अलर्ट है. सभी संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. कुछ लोगों को डिटेन करते पूछताछ की जा रही है।

Last Updated : Aug 22, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.