लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों में बारिश जारी है. पिछले 2 दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 1 सप्ताह तक आइसोलेटेड स्थानों पर कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं, 18 और 19 अगस्त को गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बांदा चित्रकूट प्रयागराज सोनभद्र मिर्जापुर तथा इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
सोमवार को उत्तर प्रदेश के बांदा मे 5, कानपुर में 23, कानपुर देहात में 5, कन्नौज में 4, मिर्जापुर में 4, संत रविदास नगर में 8, सोनभद्र में 8 मिलीमीटर, उन्नाव में 7, वाराणसी में 4, आगरा में 8, अलीगढ़ में 5, औरैया में 19, बदायूं में 14, बागपत में 18, बरेली में 7, एटा में 13, इटावा में 13, जालौन में 20, काशीराम नगर में 12, मथुरा में 12, मेरठ में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई इसके अलावा अन्य कुछ जनपदों में हल्की बारिश हुई है.
इसे भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today, क्रूड ऑयल में आई गिरावट तो तेल कंपनियों ने ग्राहकों को दी राहत, जानिए कितना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर सुबह हल्की बारिश हुई. इसके बाद फिर से दिन में धूप खिली रहें. शाम करीब 5:00 बजे फिर से मौसम ने करवट ली, और देर रात तक बारिश होती रही. बारिश होने और तेज हवा चलने के कारण मौसम सुहावना बना रहा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया यूपी सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि, सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस है. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.तक चलेगी बीच-बीच में कुछ दिनों के गैप के बाद कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत