लखनऊ : मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्रफल पश्चिमी उत्तर की पश्चिम दिशा में मूव करेगा, जिसकी वजह से मध्य भारत में सर्वाधिक प्रभाव पड़ेगा. इसका असर उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तथा गुजरात में होगा. मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, बांदा एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दिन की शुरुआत उमस भरी भीषण गर्मी से हुई, वहीं दोपहर में अचानक काले बादल छा गए और कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा हुई. बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ में शुक्रवार को ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल मोहन ने बताया कि 'बंगाल की खाड़ी के पास बन रहे निम्न दबाव के कारण मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी तथा कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश का यह सिलसिला आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा.'