ETV Bharat / state

यूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल - Heavy rain warning in Uttar Pradesh

यूपी में मानसून सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी लखनऊ समेत कुछ इलाकों में शाम से ही हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत हुई, जो सुबह तक जारी है.

यूपी में भारी बारिश.
यूपी में भारी बारिश.
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:46 AM IST

लखनऊ: यूपी में मानसून सक्रिय होने के बाद रूठ गया. जिसका नतीजा ये रहा कि 20 जुलाई तक बहुत कम बारिश हुई. जुलाई माह में कम बारिश होने के कारण उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. परंतु 20 जुलाई से मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी और कई जिलों में जोरदार बारिश होने से किसानों को राहत मिली. अगस्त माह में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं, सितंबर माह के शुरुआत में ही मध्यम बारिश हुई. पिछले 7 दिनों में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश होने से बारिश के रिकॉर्ड में सुधार हुआ है. जहां अगस्त माह में बारिश सामान्य के मुकाबले 46% तक कम हुई थी. वहीं, अब यह आंकड़ा मात्र 33% रह गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में जरा चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है इसके अलावा बरेली पीलीभीत के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ इस समय पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पश्चिमी राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान की तरफ चल रही है इसके अलावा निम्न दबाव का क्षेत्रफल मध्य प्रदेश तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश मे बनने के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 सितंबर को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है.

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सामान में बारिश 3.7 मिली मीटर के सापेक्ष 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 393% अधिक है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.9 के सापेक्ष 7.4 मिली मीटर हुई जो कि 50% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 2.2 मिली मीटर के सापेक्ष 33.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 1435 प्रतिशत अधिक है.

इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को बांदा में 12, चित्रकूट में 101, कन्नौज में 30, कानपुर में 21, कानपुर देहात में 32, कौशांबी 11, लखनऊ 8, मिर्जापुर 8, प्रतापगढ़ 15, प्रयागराज 13, संत रविदास नगर 39, आगरा 56, अलीगढ़ 43, औरैया 60, बदायूं 66, बिजनौर 11, बुलंदशहर 29, एटा 134, इटावा 80, फिरोजाबाद 121, हमीरपुर 78, हापुड़ 10, जालौन 54, झांसी 11, ज्योतिबा फुले नगर 11, काशीराम नगर 136, ललितपुर 8, महामाया नगर 143, मैनपुरी 20, मथुरा 19, संभल 12, शाहजहांपुर 14, शामली 10, सहारनपुर 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बहुत ही हल्की बारिश हुई. बादलों की आवाजाही जारी रही. कहीं-कहीं धूप भी खिली अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम में आद्रता अधिकतम 94% व न्यूनतम 75% रही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ कहीं हल्की कहीं भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून और मध्य प्रदेश व उसके आसपास के क्षेत्रफल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी की यूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ: यूपी में मानसून सक्रिय होने के बाद रूठ गया. जिसका नतीजा ये रहा कि 20 जुलाई तक बहुत कम बारिश हुई. जुलाई माह में कम बारिश होने के कारण उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. परंतु 20 जुलाई से मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी और कई जिलों में जोरदार बारिश होने से किसानों को राहत मिली. अगस्त माह में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं, सितंबर माह के शुरुआत में ही मध्यम बारिश हुई. पिछले 7 दिनों में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश होने से बारिश के रिकॉर्ड में सुधार हुआ है. जहां अगस्त माह में बारिश सामान्य के मुकाबले 46% तक कम हुई थी. वहीं, अब यह आंकड़ा मात्र 33% रह गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में जरा चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है इसके अलावा बरेली पीलीभीत के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ इस समय पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पश्चिमी राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान की तरफ चल रही है इसके अलावा निम्न दबाव का क्षेत्रफल मध्य प्रदेश तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश मे बनने के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 सितंबर को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है.

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सामान में बारिश 3.7 मिली मीटर के सापेक्ष 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 393% अधिक है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.9 के सापेक्ष 7.4 मिली मीटर हुई जो कि 50% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 2.2 मिली मीटर के सापेक्ष 33.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 1435 प्रतिशत अधिक है.

इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को बांदा में 12, चित्रकूट में 101, कन्नौज में 30, कानपुर में 21, कानपुर देहात में 32, कौशांबी 11, लखनऊ 8, मिर्जापुर 8, प्रतापगढ़ 15, प्रयागराज 13, संत रविदास नगर 39, आगरा 56, अलीगढ़ 43, औरैया 60, बदायूं 66, बिजनौर 11, बुलंदशहर 29, एटा 134, इटावा 80, फिरोजाबाद 121, हमीरपुर 78, हापुड़ 10, जालौन 54, झांसी 11, ज्योतिबा फुले नगर 11, काशीराम नगर 136, ललितपुर 8, महामाया नगर 143, मैनपुरी 20, मथुरा 19, संभल 12, शाहजहांपुर 14, शामली 10, सहारनपुर 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बहुत ही हल्की बारिश हुई. बादलों की आवाजाही जारी रही. कहीं-कहीं धूप भी खिली अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम में आद्रता अधिकतम 94% व न्यूनतम 75% रही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ कहीं हल्की कहीं भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून और मध्य प्रदेश व उसके आसपास के क्षेत्रफल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी की यूपी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.