लखनऊ : उत्तर प्रदेश (cold in uttar pradesh) में इन दिनों घना कोहरा पड़ने के साथ ही कड़ाके की ठंड भी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार आगामी 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में घना व कहीं ज्यादा घना कोहरा (heavy fog) छाया रहेगा. 31 दिसंबर तक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली तथा आसपास के इलाकों में ज्यादा घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इसके अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में कुछ जगहों पर कोल्ड डे तथा शीतलहर (cold wave likely) चलने की संभावना है. आगामी 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों का तापमान (Temperature of major cities) : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. घना कोहरा होने की वजह से यातायात के साधनों पर बुरा प्रभाव पड़ा. दिन में भी हल्के बादल छाए रहे और गुनगुनी धूप निकली. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शनिवार को राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें : विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश, प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
3 दिनों तक भीषण कोहरे तथा शीतलहर की चपेट में रहेगा यूपी, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान - कोहरे तथा शीतलहर
पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (cold in uttar pradesh) में इन दिनों घना कोहरा पड़ने के साथ ही कड़ाके की ठंड भी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार आगामी 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में घना व कहीं ज्यादा घना कोहरा (heavy fog) छाया रहेगा. 31 दिसंबर तक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली तथा आसपास के इलाकों में ज्यादा घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इसके अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में कुछ जगहों पर कोल्ड डे तथा शीतलहर (cold wave likely) चलने की संभावना है. आगामी 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों का तापमान (Temperature of major cities) : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. घना कोहरा होने की वजह से यातायात के साधनों पर बुरा प्रभाव पड़ा. दिन में भी हल्के बादल छाए रहे और गुनगुनी धूप निकली. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शनिवार को राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें : विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश, प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र