लखनऊ: यूपी में शुक्रवार को जहां चढ़े पारे ने लोगों को परेशान करने का काम किया तो वहीं, शनिवार को भी ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार रहने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. सूबे में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. वहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हालांकि कुछ जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलीं तो कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों के बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 तो आगरा में 44, प्रयागराज में 46, वाराणसी में 43 व कानपुर में 47 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप