लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कोविड टीकाकरण सत्र में टीका लगवाया. चिकित्सा मंत्री को कोविड प्रतिरक्षण के टीकाकरण की पहली डोज की वैक्सीन दी गई है. अब उन्हें टीकाकरण की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी.
'वैक्सीन का निर्माण देश के लिए गर्व की बात'
चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस समय 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का निर्माण हुआ है.
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कोरोना का टीका लगवाया
रामपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ाई के लिए अब वैक्सीनेशन का कार्य तेज हो गया है. अब टीम योगी भी वैक्सीन लेने के लिए आगे आ गई है. यूपी में तमाम मंत्री भी एक-एक करके कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं. रामपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाया. रामपुर के जिला अस्पताल में कोविशील्ड पहली डोज राज्यमंत्री ने ली.
तीसरे चरण का दूसरा चक्र जारी, स्वास्थ्य मंत्री-डीएम ने भी लगवाया टीका
लखनऊ: यूपी में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इसके लिए तीसरे चरण का वैक्सीनेशन चल रहा है. इस दौरान बुजुर्गों व बीमारी व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्कर को भी दूसरी डोज लगाई गई. लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी वैक्सीन लगवाई. प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार व्यक्तियों का भी टीका लग रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के 2300 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है.
निजी अस्पतालों में पहचान पत्र दिखाकर लगवाएं टीकाअमित मोहन के मुताबिक निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में 250 रुपये की प्रत्येक डोज तय की गई है. वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अपना स्लाॅट बुक करा सकते हैं. केंद्र पर सीधे आने वालो की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा.
19 लाख से ज्यादा लोगों को लगाया गया टीका
लखनऊ: राजधानी में टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. टीके को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग कतार में खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. वहीं छूटे हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर भी वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को लखनऊ में 14,238 लोगों ने वैक्सीन लगवाई गई है. प्रदेश भर में अब तक कुल 19 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
महंत ज्ञान दास महाराज ने लगवाई कोविड-19 की वैक्सीन की पहली खुराक
अयोध्या: अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास महाराज ने स्थानीय श्री राम अस्पताल में शुक्रवार को कोविड-19 की वैक्सीन की पहली खुराक लगवा. महंत ज्ञान दास महाराज अपने उत्तराधिकारी महंत संजय दास के साथ स्थानीय श्रीराम अस्पताल पहुंचे थे. महंत संजय दास ने कहा कि कोविड वैक्सीनशन से जुड़ी अफवाहों से दूर रहकर इसे खुद, समाज व राष्ट्रीय हित में अपनाने की जरूरत है.
डीएम रविन्द्र कुमार ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज
उन्नाव: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज जिला चिकित्सालय में लगवाया. डीएम ने बताया कि जनपद के 16 ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एंव जिला चिकित्सालय पर कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. जो कि सफलता पूर्वक चल रहा है. देश के वैज्ञानिकों की प्रंशसा करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन देश की उपलब्धि है और इसका पूरी तरह से उपयोग किया जाएगा.
कोरोना टीकाकरण में बुजुर्गों ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया पीछे
वाराणसी: कोरोना टीकाकरण में वरिष्ठ नागरिकों की रुची बढ़ रही हैं. टीकाकरण में वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य कर्मियों को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां 61.62 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की दूसरी डोज लगवाई है.
बीते दिन 12 केंद्रों पर 1250 वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य था, लेकिन दूसरी डोज के बने केंद्रों पर भी बुजुर्गों पहुंच गए. जहां उन्हें टीकाकरण की खुराक लगाई गई. इस कारण कुल 1306 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- 450 प्रशिक्षणार्थियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, मिलेगा रोजगार