लखनऊ: योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और सरल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. साथ ही स्वास्थ सुविधाओं को संपूर्ण रूप से मुहैया कराने के लिए निचले स्तर पर काम कर रही है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से बातचीत से खास बातचीत की.
सवाल: किस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है?
जवाब: अभी तो हम लोग विधायक डॉ. नीरज बोरा के प्रदेश सरकार से अनुरोध पर फैजुल्लागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के लिए आए हुए हैं. फैजुल्लागंज में स्वास्थ संबंधी सुविधाओं की कमी है. इसलिए इस काम को पूरा किया जा रहा है.
प्रदेश में 22 करोड़ की जनसंख्या है और हमारे पास जितने भी संसाधन हैं, 75 जिलों में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हर एक जिले पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लगभग 21,000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. नई व्यवस्था के अंतर्गत हेल्थ एंड अवेयर सेंटर आंगनबाड़ी केंद्रों से खोलने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुरः छापेमारी में मिला घर में चल रहा मिठाई कारखाना, प्रयोगशाला में भेजे गए नमूने
इस पूरी व्यवस्था को संचालन करने के लिए हमारे पास जो मानव संपदा है, उसी में बेहतर काम कर रहे हैं. भले ही हमारे पास 6 से 7 हजार डॉक्टर कम हैं, लेकिन फिर भी सभी ग्रामीणों तक सुविधा देने में हम सक्षम हैं और सारी सुविधाएं दे भी रहे हैं. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधाओं को पूरा करते हुए मजबूती प्रदान कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों को सरलता पूर्वक उपचार मिल सके.
सवाल: लखनऊ बड़े मेडिकल हब के रूप में उभर कर आया है, लेकिन अभी भी वेन्टीलेटरों की कमी से तमाम लोगों की मौत हो जाती है. इसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्या योजना है?
जवाब: कई हॉस्पिटलों में वेन्टीलेटरों की सुविधाएं हैं, लेकिन यहां राजधानी होने की वजह से नेपाल, मध्य प्रदेश, बिहार सहित तमाम प्रदेशों के लोग पीजीआई हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया सहित तमाम हॉस्पिटलों में आते हैं. इसके चलते राजधानी के हॉस्पिटलों में वेन्टीलेटर की कमियां होने लग जाती हैं. इसको पूरा करने के लिए समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर वेन्टीलेटर बढ़ाए जा रहे हैं और उसी के हिसाब से संपदा और डॉक्टरों की भी वृद्धि की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: होमगार्ड बहाली पर बोली कांग्रेस, राजनीतिक दबाव काम आया