ETV Bharat / state

फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का उद्घाटन - स्वास्थ्यकर्मियों का धरना

लखनऊ के फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया 4 बेड के अस्पताल का उद्घाटन. लोहिया संस्थान से लापता हुए कर्मचारी का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग. स्वास्थ्यकर्मियों ने कैंडिल मार्च निकालकर जताई नाराजगी.

फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का उद्घाटन
फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में मंगलवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. हॉस्पिटल के उद्घाटन के समय स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा, सीएमओ मनोज अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि आज 4 बेड के पीएचसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है. अस्पताल में फार्मासिस्ट और डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है. अस्पताल में दवाईयों का प्रबंध किया जा रहा है. आने वाले समय में प्राथमिक हॉस्पिटल का विस्तार करके इसमें बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अस्पताल में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का उद्घाटन

बता दें कि फैजुल्लागंज क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. यहां पर मूलभूत सुविधाओं में कफी खामियां हैं. इस इलाके में कई स्थानों पर जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां के लोगों को संक्रामक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है.

वहीं फैजुल्लागंज क्षेत्र में अस्पताल न होने के कारण स्थानीय लोगों को दूर जाना होता था. लेकिन अब क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण होने के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. इस नए अस्पताल के निर्माण से लगभग 2 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा.

लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लापता कर्मचारी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी. इस बात से अक्रोशित संस्थान के कर्मचारिओं ने मंगलवार की शाम को लोहिया संस्थान में कैंडिल मार्च निकाला.

लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च
लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों ने लापता कर्मचारी का सुराग न मिलने के कारण बीते सोमवार की सुबह संस्थान में कार्य बहिष्कार भी किया था. जिसके बाद पुलिस और संस्थान प्रबंधन के समझाने-बुझाने के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया था, लेकिन आंदोलन जारी रखा.

बता दें कि लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से एक कर्मचारी श्रीराम यादव 18 दिसंबर को लापता हो गया था. कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक लापता कर्मचारी का सुराग नहीं लगा पाई है. इसी बात से नाराज संस्थान के कर्मचारियों ने मंगलवार को कैंडिल मार्च निकाला.

केजीएमयू के कर्मचारियों ने जताई नाराजगी
दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी के मामले पर केजीएमयू रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आक्रोश जताया. एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए कैंडिल मार्च निकाला. रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग में देरी की जा रही है. इसके चलते पूरे देश में डॉक्टर का प्रदर्शन जारी है. इसी के तहत 27 दिसंबर को दिल्ली में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी की थी, इसके विरोध में पूरे भारत में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

इसे पढ़ें- 'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'

लखनऊ : राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में मंगलवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. हॉस्पिटल के उद्घाटन के समय स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा, सीएमओ मनोज अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि आज 4 बेड के पीएचसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है. अस्पताल में फार्मासिस्ट और डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है. अस्पताल में दवाईयों का प्रबंध किया जा रहा है. आने वाले समय में प्राथमिक हॉस्पिटल का विस्तार करके इसमें बेड की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अस्पताल में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया अस्पताल का उद्घाटन

बता दें कि फैजुल्लागंज क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. यहां पर मूलभूत सुविधाओं में कफी खामियां हैं. इस इलाके में कई स्थानों पर जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां के लोगों को संक्रामक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है.

वहीं फैजुल्लागंज क्षेत्र में अस्पताल न होने के कारण स्थानीय लोगों को दूर जाना होता था. लेकिन अब क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण होने के बाद स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. इस नए अस्पताल के निर्माण से लगभग 2 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा.

लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लापता कर्मचारी का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी. इस बात से अक्रोशित संस्थान के कर्मचारिओं ने मंगलवार की शाम को लोहिया संस्थान में कैंडिल मार्च निकाला.

लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च
लोहिया संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडिल मार्च

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों ने लापता कर्मचारी का सुराग न मिलने के कारण बीते सोमवार की सुबह संस्थान में कार्य बहिष्कार भी किया था. जिसके बाद पुलिस और संस्थान प्रबंधन के समझाने-बुझाने के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया था, लेकिन आंदोलन जारी रखा.

बता दें कि लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से एक कर्मचारी श्रीराम यादव 18 दिसंबर को लापता हो गया था. कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक लापता कर्मचारी का सुराग नहीं लगा पाई है. इसी बात से नाराज संस्थान के कर्मचारियों ने मंगलवार को कैंडिल मार्च निकाला.

केजीएमयू के कर्मचारियों ने जताई नाराजगी
दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी के मामले पर केजीएमयू रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आक्रोश जताया. एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए कैंडिल मार्च निकाला. रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग में देरी की जा रही है. इसके चलते पूरे देश में डॉक्टर का प्रदर्शन जारी है. इसी के तहत 27 दिसंबर को दिल्ली में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी की थी, इसके विरोध में पूरे भारत में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

इसे पढ़ें- 'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.