लखनऊ: 14 मार्च को बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर राजधानी लखनऊ में कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई थी. इस दौरान कनिका कपूर कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान राजधानी लखनऊ के ताज होटल में भी एक शादी में शामिल हुई थी, जिसके बाद 17 तारीख को उनको कोरोना की कुछ लक्षण पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर के उनके सैंपल लिए और आज स्वास्थ विभाग की तरफ से उनको कोरोना की पुष्टि हुई.
इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम एंबुलेंस से उनको पीजीआई में भर्ती कराया, लेकिन इस दौरान कनिका कपूर ने अपने घर से एंबुलेंस में बैठते वक्त किसी भी मास्क का उपयोग नहीं की. स्वास्थ्य विभाग का कहना था कि उनकी तरफ से कनिका कपूर को मास्क और तमाम तरह की सावधानियों लेने के लिए कहा गया था, लेकिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका ने किसी भी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.