लखनऊ: कोरोना वायरस के वैक्सीन अभी ट्रायल ही चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन वैक्सीन आने के बाद इसे सुरक्षित रखने और इसके वितरण के लिए पहले से ही पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के आने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए अभी से तैयारियां शुरू तक दी हैं. इसके लिए राजधानी के ऐशबाग इलाके में सेंटर बनाया जा रहा है. वैक्सीन को उचित तापमान पर रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 4 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर मुहैया कराया गया. तापमान पर निगरानी रखने के लिए इसमें अलार्म सिस्टम भी लगा हुआ है.
ऐशबाग में रखी जाएगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वैक्सीन को लखनऊ के ऐशबाग इलाके में रखा जाएगा. जहां पर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए यहां पर सेंटर बनाए जा रहे हैं. करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे सेंटर का निर्माण स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए जा चुके हैं.
इंटेलिजेंस नेटवर्क वैक्सीन की करेगा निगरानी
लखनऊ के एसीएमओ व इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. एनके सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार आइस लाइन रेफ्रिजरेटर भेजे गए हैं. ये रेफ्रीजरेटर वैक्सीन के तापमान को संतुलित रखने में मदद करेंगे. सीएमओ ने बताया कि विभाग द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी. तापमान में फर्क पड़ने पर अलार्म के माध्यम से इसकी जानकारी राज्य, जिला और सेंटर स्तर के अधिकारियों के मोबाइल पर पहुंच जाएगी.