लखनऊ: कोरोना महामारी में ड्यूटी से बचने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक ने प्रदेश की सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. इसके अंतर्गत ऐसे कर्मचारियों और डॉक्टरों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा गया है, जिससे कि आगे की कार्रवाई की जा सके.
मिल रही थीं शिकायतें
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शिकायतें मिल रही हैं कि कई कर्मचारी डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ कोरोना ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं. कई कर्मचारी ड्यूटी ही नहीं कर रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की कोई कोताही कोरोना वायरस की ड्यूटी में न की जाए.
सूची बनाएं सभी सीएमओ
इसके साथ ही महानिदेशक डॉ. रुकुम केश ने सभी सीएचसी, पीएचसी में तैनात कर्मचारियों, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ जो ड्यूटी नहीं कर रहे हैं उनकी सूची भी बनाने के आदेश सीएमओ को दिए हैं, जिसके बाद सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई
महानिदेशक डॉ. रुकुम केश का कहना है कि सभी कर्मचारियों को वैश्विक महामारी कोरोना में समय से निर्धारित ड्यूटी करने के आदेश हैं. जो कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करेगा या गायब रहेगा, उनके खिलाफ विभागीय और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.