लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ विभाग की टीम लार्वा को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. एंटी लार्वा अभियान के तहत टीम तमाम विभागों और उन जगहों पर जा रही हैं, जहां पर लार्वा मिलने की संभावना है. इसी कड़ी में सोमवार को एंटी लार्वा टीम राजभवन जा पहुंची, जहां पर लार्वा पाया गया. इस पूरे मामले पर राजभवन कॉलोनी को नोटिस दे दी गई.
राजधानी में सीएमओ कार्यालय की टीम ने जब जांच की तो राजभवन कॉलोनी समेत 59 जगहों से लार्वा मिला. इसके अलावा टीम ने स्कूलों और ठाकुरगंज थाना पर भी लार्वा मिला. वहीं सभी को टीम की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी आज आ रहे हैं मथुरा, अपने-अपने पशुओं को लेकर पहुंचे पशुपालक
राजधानी में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी काफी सजग नजर आ रहे हैं. बच्चों को रोग से बचाने की जानकारी दी जाएगी ताकि वह अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाएं.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: दलहनी फसलों में फंगस रोग का खतरा
इस कार्यक्रम के तहत संचारी रोग और संक्रामक रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य और यूपीएचएसपी के दो-दो सदस्यों की 9 टीमें बनाई गई हैं. यह टीमें जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर पहुंचकर शिक्षकों को बच्चों को बचाव के संबंध में जानकारी देंगे, साथ ही इन्हें अपने क्षेत्रों में बचाव के प्रसार करने के लिए भी कहा जाएगा. अब तक अन्य टीमों के द्वारा करीब 1600 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है.