ETV Bharat / state

वेलकम और शालिनी अस्पताल सील, जानिए कैसे लगा रहे थे पब्लिक को चूना... - लखनऊ समाचार

राजधानी के दो अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया.मानक पूरे न होने और गुपचुप ढंग से सील को तोड़कर चोरी छुपे अस्पताल चलाए जा रहे थे.

अस्पताल सील.
अस्पताल सील.
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊः राजधानी के दो अस्पतालों को मंगलवार को सील कर दिया गया. इसमें, आईआईएम रोड स्थित वेलकम और शालिनी अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों को मानक पूरे न होने के कारण बीते दिनों सील किया गया था लेकिन, गुपचुप ढंग से सील को तोड़कर चोरी छुपे अस्पताल चलाए जा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने मरीजों की जान से खेलने वाले इन दोनों अस्पतालों को मंगलवार को दोबारा सील कर दिया.


पहले से सील दो अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का खेल पकड़ में आया. ऐसे में दोनों अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. देर शाम तक कार्रवाई चली. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मड़ियांव थाना के तहत शालिनी अस्पताल खुला मिला. इसमें एक प्रसूता भर्ती मिली. पूछताछ में परिवारीजनों ने बताया कि 18 हजार रुपये प्रसव के नाम पर वसूले गए.

अस्पताल में कोई भी डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थे. लिहाजा अस्पताल को दोबारा सील कर मुकदमा दर्ज कराया गया है. शालिनी के संचालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और दूसरे संचालक की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि उजाला और गैलेक्सी अस्पताल पर भी टीम ने छापा मारा लेकिन अस्पताल बंद मिले. मानकों के खिलाफ चलने वाले अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे से पहले जीका संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा शतक पार


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते सप्ताह ही शहर के 11 अस्पतालों पर कार्रवाई की थी. इन अस्पतालों को मानक पूरे न होने के चलते सील कर दिया गया था. इन अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं हो रहा था. डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समेत दूसरे मानक पूरे नहीं थे.

लखनऊः राजधानी के दो अस्पतालों को मंगलवार को सील कर दिया गया. इसमें, आईआईएम रोड स्थित वेलकम और शालिनी अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों को मानक पूरे न होने के कारण बीते दिनों सील किया गया था लेकिन, गुपचुप ढंग से सील को तोड़कर चोरी छुपे अस्पताल चलाए जा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने मरीजों की जान से खेलने वाले इन दोनों अस्पतालों को मंगलवार को दोबारा सील कर दिया.


पहले से सील दो अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का खेल पकड़ में आया. ऐसे में दोनों अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. देर शाम तक कार्रवाई चली. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मड़ियांव थाना के तहत शालिनी अस्पताल खुला मिला. इसमें एक प्रसूता भर्ती मिली. पूछताछ में परिवारीजनों ने बताया कि 18 हजार रुपये प्रसव के नाम पर वसूले गए.

अस्पताल में कोई भी डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थे. लिहाजा अस्पताल को दोबारा सील कर मुकदमा दर्ज कराया गया है. शालिनी के संचालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और दूसरे संचालक की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि उजाला और गैलेक्सी अस्पताल पर भी टीम ने छापा मारा लेकिन अस्पताल बंद मिले. मानकों के खिलाफ चलने वाले अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे से पहले जीका संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा शतक पार


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते सप्ताह ही शहर के 11 अस्पतालों पर कार्रवाई की थी. इन अस्पतालों को मानक पूरे न होने के चलते सील कर दिया गया था. इन अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं हो रहा था. डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समेत दूसरे मानक पूरे नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.