लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसको लेकर प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे प्रदेश भर के अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं.
15 जनवरी के बाद चीन की यात्रा से भारत लौटने वाले तमाम यात्रियों पर स्वास्थ विभाग नजर रख रहा है. वहीं संदिग्धों को आइसोलेशन विभाग में डाल कर उनकी जांच की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में प्रवेश न करने पाए. प्रदेश भर के अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों के लिए लगभग 820 बेड आरक्षित किए गए हैं. वहीं जिन लोगों ने चीन की यात्रा की है या उनमें कोई भी लक्षण मिले हैं, उन्हें 28 दिन तक घर पर ही आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ेें- अयोध्या: जमानत मिलने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे हनुमानगढ़ी
स्वास्थ विभाग द्वारा तमाम तरह की सख्ती बरती जा रही है, जिससे कि कोरोना वायरस किसी भी तरह से उत्तर प्रदेश में पैठ न करने पाए. इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर 24 घंटे एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. लखनऊ में बीते दिनों करीब 4 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित समझते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. हालांकि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इन सभी में कोरोना वायरस के परिणाम निगेटिव निकले हैं. इसके बाद स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली है. यह सभी चारों लोग बैंकॉक और चीन से आए हुए थे.