ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश का पहला बस स्टेशन जहां यात्री सस्ती दर पर करा सकेंगे अपने स्वास्थ्य का परीक्षण

राजधानी के गोमती नगर स्थित अवध बस स्टेशन पर ऐसी हेल्थ मशीन स्थापित की जा रही है, जहां पर यात्री बस पकड़ने के साथ साथ सस्ते दरों पर 15 से 18 तरह की स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं.

etv bharat
सस्ती दरों पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:26 PM IST

लखनऊ: गोमती नगर स्थित अवध बस स्टेशन प्रदेश का ऐसा पहला बस स्टेशन होगा, जहां से यात्री बस पकड़ सकते हैं और साथ ही सस्ती दर पर अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा सकते हैं. ऐसी हेल्थ मशीन यहां पर स्थापित की जा रही है कि करीब 15 से 18 जांचों के लिए उन्हें महज 50 से 100 रुपये तक का ही भुगतान करना पड़ेगा.

सस्ती दरों पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण.

बस स्टेशन पर करा सकते हैं स्वास्थ्य जांच
बंगलूरू की एक कंपनी अवध बस स्टेशन पर ऐसी हेल्थ मशीन इंस्टॉल कर रही है, जो यात्रियों के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है. यात्री जब तक बस स्टेशन पर बस का इंतजार करेंगे, उतने ही समय में वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा सकते हैं. महज 50 रुपये में 16 तरह की जांच तो 100 रुपये में 18 तरह की जांच हो सकेगी.

किस तरह के हो सकेंगे जांच
अभी तक यह मशीन चारबाग के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगी हुई है, जिसका यात्री भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. हेल्थ एटीएम से सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है.

इसे भी पढ़ें:- प्रदेश में अब होमगार्ड संभालेंगे कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की सुरक्षा

लखनऊ: गोमती नगर स्थित अवध बस स्टेशन प्रदेश का ऐसा पहला बस स्टेशन होगा, जहां से यात्री बस पकड़ सकते हैं और साथ ही सस्ती दर पर अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा सकते हैं. ऐसी हेल्थ मशीन यहां पर स्थापित की जा रही है कि करीब 15 से 18 जांचों के लिए उन्हें महज 50 से 100 रुपये तक का ही भुगतान करना पड़ेगा.

सस्ती दरों पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण.

बस स्टेशन पर करा सकते हैं स्वास्थ्य जांच
बंगलूरू की एक कंपनी अवध बस स्टेशन पर ऐसी हेल्थ मशीन इंस्टॉल कर रही है, जो यात्रियों के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है. यात्री जब तक बस स्टेशन पर बस का इंतजार करेंगे, उतने ही समय में वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा सकते हैं. महज 50 रुपये में 16 तरह की जांच तो 100 रुपये में 18 तरह की जांच हो सकेगी.

किस तरह के हो सकेंगे जांच
अभी तक यह मशीन चारबाग के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगी हुई है, जिसका यात्री भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. हेल्थ एटीएम से सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है.

इसे भी पढ़ें:- प्रदेश में अब होमगार्ड संभालेंगे कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की सुरक्षा

Intro:प्रदेश का पहला ऐसा बस स्टेशन जहां यात्री सस्ती दर पर करा सकेंगे अपने स्वास्थ्य की 18 तरह की जांच

लखनऊ। गोमती नगर का कमता स्थित अवध बस स्टेशन प्रदेश का ऐसा पहला बस स्टेशन होगा जहां पर यात्री बस पकड़ने आएंगे और अगर वह सस्ती दर पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराना चाहेंगे तो आराम से करा सकेंगे। डेढ़ दर्जन के करीब जांचों के लिए उन्हें महज 50 से ₹100 का ही भुगतान करना होगा। ऐसी हेल्थ मशीन इस बस स्टेशन पर स्थापित की जा रही है।


Body:बंगलूरू की एक कंपनी अवध बस स्टेशन पर ऐसी हेल्थ मशीन इंस्टॉल कर रही है जो यात्रियों के लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है। यात्री इस बस स्टेशन पर बस पकड़ने आएंगे और जब तक बस का इंतजार करेंगे तब तक वे इस मशीन पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण भी करा सकेंगे। ₹50 में 16 तरह की जांच तो ₹100 में 18 तरह की जांच हो जाएगी। अभी तक यह मशीन चारबाग के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगी हुई है, जिसका यात्री भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं और अब यह मशीन प्रदेश के पहले बस स्टेशन पर भी लगेगी जिसका यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।


Conclusion:हेल्थ एटीएम से सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच होती है तो 50 रुपए और ज्यादा खर्च करके यानि100 रुपए में हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की भी जांच हो जाएगी।


बाइट: श्वेता सिंह: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, अवध बस स्टेशन

अवध बस स्टेशन पर हेल्थ की चेकिंग के लिए मशीन लगाई जा रही है जिसका यात्रियों को फायदा मिलेगा। बहुत कम ही पैसे खर्च कर वे अपनी कई तरह की जांच करा सकेंगे जो अस्पताल या पैथोलॉजी में काफी महंगी होती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था इस स्टेशन पर की जा रही है। अभी तक प्रदेश के किसी भी बस स्टेशन पर ये व्यवस्था नहीं है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.