लखनऊ: लॉकडाउन के समय जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों और हॉकर की जिम्मेदारी को समझते हुए एसडीएम सरोजिनी नगर ने पत्रकारों व हाकरो को सम्मानित किया. कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा किट वितरित.
हॉकर और पत्रकारों को किया सम्मानित
उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर ने मंगलवार को 100 हॉकरों को सम्मानित करते हुए पर्याप्त मात्रा में राशन और कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. इसके साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. जो कोविड-19 महामारी के प्रथम चरण में तहसील प्रशासन का फाइटर की तरह साथ दिए हैं. इस अवसर पर एसडीएम सरोजनी नगर तहसीलदार और कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे.
लॉकडाउन के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर पत्रकारों ने जिस तरह प्रशासन के साथ मिलकर करोना महामारी से निपटने के लिए सहयोग किया है, उसके लिए हम सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हैं.आगे भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.
प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एसडीएम