ETV Bharat / state

वकील एपी सिंह का दावा-पीड़िता को उसके भाई ने मारा - delhi latest news

हाथरस गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी संदीप की चिट्ठी को लेकर अब वकील एपी सिंह ने मांग की है कि चिट्ठी भी जांच का हिस्सा हो. वहीं एपी सिंह ने ये भी दावा किया है कि पीड़िता को उसके भाई ने ही मारा है.

वकील एपी सिंह का दावा
वकील एपी सिंह का दावा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में हुई घटना के मामले में मुख्य आरोपी संदीप ने जेल से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र को लेकर बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इसे जांच में शामिल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि युवती की हत्या उसके भाई द्वारा की गई पिटाई के चलते हुई है. यह बात आगे जांच में सबके सामने आ जाएगी.

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस को मौके से कुछ दरांती बरामद हुई हैं, जिससे पता चला है कि वहां पर न केवल युवती की मां मौजूद थी, बल्कि गांव के भी कुछ अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस उन सबके बयान दर्ज कर रही है. इस बयान से यह साफ हो जाएगा कि आखिर उस दिन क्या घटना हुई थी और उसे किस प्रकार का रूप दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनेता इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसे एक अपराध की तरह देखा जाना चाहिए और उसी तरीके से इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

जेल से भेजी गई चिट्ठी में है सच्चाई

अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि संदीप ने जेल से एसपी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उसने कबूल किया है कि युवती से उसके प्रेम संबंध थे. वह युवती से फोन पर बातचीत करता था. घटना वाले दिन भी वह उससे मिला था, लेकिन उसने युवती की पिटाई नहीं की है. वह पूरी तरह से निर्दोष है. इस मामले में रंजिश के चलते उसे फंसाया जा रहा है.

अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि यूपी पुलिस के अधिकारियों को जेल से संदीप द्वारा लिखे गए पत्र को जांच का हिस्सा बनाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि संदीप की मुलाकात अभी तक किसी वकील या किसी परिवार के सदस्य से नहीं हुई है. उसे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी बाहर से नहीं दी गई है. ऐसे में उसने जो जानकारी पत्र के माध्यम से लिखी है, वही सच्चाई है.

वकील का आरोप, 'भाई है हत्यारा'

अधिवक्ता एपी सिंह का आरोप है कि इस मामले में युवती का भाई संदीप ही मुख्य आरोपी है. यह एक हॉरर किलिंग का मामला है. युवती से संदीप की दोस्ती की वजह से उसके परिवार के लोग नाराज थे. यही वजह है कि उसके भाई संदीप ने उसकी पिटाई की, जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गई. यूपी पुलिस के पास युवती की मां की वीडियो क्लिप है, जिसमें वह दुष्कर्म की बात से इंकार कर रही है. इसके साथ ही युवती ने केवल संदीप नाम लिया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह कौन सा संदीप है. एसआईटी गांव के लोगों का बयान दर्ज कर रही है, जिससे सच्चाई सामने आ जायेगी. उनका आरोप है कि यह हत्या युवती के भाई संदीप द्वारा की गई है.

नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में हुई घटना के मामले में मुख्य आरोपी संदीप ने जेल से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र को लेकर बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इसे जांच में शामिल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि युवती की हत्या उसके भाई द्वारा की गई पिटाई के चलते हुई है. यह बात आगे जांच में सबके सामने आ जाएगी.

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस को मौके से कुछ दरांती बरामद हुई हैं, जिससे पता चला है कि वहां पर न केवल युवती की मां मौजूद थी, बल्कि गांव के भी कुछ अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस उन सबके बयान दर्ज कर रही है. इस बयान से यह साफ हो जाएगा कि आखिर उस दिन क्या घटना हुई थी और उसे किस प्रकार का रूप दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनेता इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसे एक अपराध की तरह देखा जाना चाहिए और उसी तरीके से इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

जेल से भेजी गई चिट्ठी में है सच्चाई

अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि संदीप ने जेल से एसपी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उसने कबूल किया है कि युवती से उसके प्रेम संबंध थे. वह युवती से फोन पर बातचीत करता था. घटना वाले दिन भी वह उससे मिला था, लेकिन उसने युवती की पिटाई नहीं की है. वह पूरी तरह से निर्दोष है. इस मामले में रंजिश के चलते उसे फंसाया जा रहा है.

अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि यूपी पुलिस के अधिकारियों को जेल से संदीप द्वारा लिखे गए पत्र को जांच का हिस्सा बनाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि संदीप की मुलाकात अभी तक किसी वकील या किसी परिवार के सदस्य से नहीं हुई है. उसे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी बाहर से नहीं दी गई है. ऐसे में उसने जो जानकारी पत्र के माध्यम से लिखी है, वही सच्चाई है.

वकील का आरोप, 'भाई है हत्यारा'

अधिवक्ता एपी सिंह का आरोप है कि इस मामले में युवती का भाई संदीप ही मुख्य आरोपी है. यह एक हॉरर किलिंग का मामला है. युवती से संदीप की दोस्ती की वजह से उसके परिवार के लोग नाराज थे. यही वजह है कि उसके भाई संदीप ने उसकी पिटाई की, जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गई. यूपी पुलिस के पास युवती की मां की वीडियो क्लिप है, जिसमें वह दुष्कर्म की बात से इंकार कर रही है. इसके साथ ही युवती ने केवल संदीप नाम लिया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह कौन सा संदीप है. एसआईटी गांव के लोगों का बयान दर्ज कर रही है, जिससे सच्चाई सामने आ जायेगी. उनका आरोप है कि यह हत्या युवती के भाई संदीप द्वारा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.