ETV Bharat / state

ट्विटर पर छाया हैशटैग AyodhyaDeepotsav, 230 करोड़ लोगों ने देखा - अयोध्या में दीपोत्सव

अयोध्या में रविवार को राम की पैड़ी पर दीपोत्सव-2022 पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. इस दौरान 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:12 PM IST

लखनऊ: दीपोत्सव पर जहां एक तरफ अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी ने अलौकिक समा बांधा. वहींं, इंटरनेट की आभासी दुनिया में भी यूजर्स ने इस महाउत्सव को हाथों हाथ लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग #AyodhyaDeepotsav लगातार ट्रेंड (Ayodhya Deepotsav trended on Twitter) में रहा. ट्विटर पर ये ट्रेंड 230 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा. वहीं, दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेंड के साथ दीपोत्सव को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार ट्वीट, रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए किया. यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया.

बता दें कि साल दर साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के 6वें संस्करण ‘दीपोत्सव-2022’ के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया था. दीपोत्सव-2022 में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र सौंपा गया. प्रधानमंत्री ने इस विश्व कीर्तिमान के लिए मुख्यमंत्री योगी को बधाई दी.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में संतगण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर 3-डी होलोग्राफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग तथा रामायण पर आधारित लेजर-शो का भव्य आयोजन भी किया गया था. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में नया घाट पर सरयू जी की आरती एवं पूजन भी किया था.

यह भी पढ़ें: सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

लखनऊ: दीपोत्सव पर जहां एक तरफ अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी ने अलौकिक समा बांधा. वहींं, इंटरनेट की आभासी दुनिया में भी यूजर्स ने इस महाउत्सव को हाथों हाथ लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग #AyodhyaDeepotsav लगातार ट्रेंड (Ayodhya Deepotsav trended on Twitter) में रहा. ट्विटर पर ये ट्रेंड 230 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा. वहीं, दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेंड के साथ दीपोत्सव को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार ट्वीट, रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए किया. यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया.

बता दें कि साल दर साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के 6वें संस्करण ‘दीपोत्सव-2022’ के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया था. दीपोत्सव-2022 में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र सौंपा गया. प्रधानमंत्री ने इस विश्व कीर्तिमान के लिए मुख्यमंत्री योगी को बधाई दी.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में संतगण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर 3-डी होलोग्राफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग तथा रामायण पर आधारित लेजर-शो का भव्य आयोजन भी किया गया था. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में नया घाट पर सरयू जी की आरती एवं पूजन भी किया था.

यह भी पढ़ें: सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.