लखनऊ: भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से होने वाली पांच वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए पूरे जोश में है. हालांकि वनडे उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से इस सीरीज में हमें खासी चुनौती मिलेगी. क्योंकि मेहमान टीम टीम पाकिस्तान को उसके घर में लगभग क्लीन स्वीप करके आ रही है.
वनडे सीरीज से पहले ऑनलाइन प्रेस वार्ता में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारे विचार से उनका आगे भी जीत का सिलसिला जारी रखने का इरादा होगा, लेकिन हम भी उन्हें खेल के हर विभाग में चुनौती देने के लिए तैयार हैं. कौर ने ये भी कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे और 3 टी20 मैच खेलने के लिए पूरे जोश में है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम को हल्के में नहीं लेंंगे मेजबान
हालांकि उन्होंने माना कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछले दो सालों में अच्छी क्रिकेट खेली है. इसी के साथ 100 से अधिक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत इस सीरीज के रविवार को अटल इकाना स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में 100वां एकदिवसीय मैच का आंकड़ा पूरा कर लेगी और वो मैदान पर उतरने और इसे यादगार बनाने के लिए उत्साहित हैं.
विश्वकप के लिए इस सीरीज से शानदार शुरूआत का विश्वास
हालांकि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पिछले साल मार्च के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है. फिर भी वनडे टीम की वनडे उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि अगले साल अप्रैल में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में टीम में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी.
टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अनुसार न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों की लखनऊ में होने वाली इस सीरीज से शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि वह लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर तैयार हैं.
सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों के चयन न होने पर कौर ने कहा कि यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन इसके पीछे सोच ये थी कि कुछ नए चेहरों को मौका मिले. एक मजबूत टीम बनाने के लिए कुछ नए चेहरों को आजमाने का अवसर है. दरअसल, अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे का टीम में न चुने जाने पर गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर दबाव बढ़ सकता है. बता दें कि, शिखा पांडे ने अब तक 52 वन डे में 73 विकेट और 50 टी-20 में 36 विकेट चटकाए हैं.
हरमनप्रीत कौर ने बताया कि टीम इंडिया के लिए कैलेंडर तैयार है और अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले उन्हें अधिक वनडे खेलने की उम्मीद है. इससे एक इकाई के रूप में अपना लक्ष्य पाने के लिए मजबूत होंगे और यह लक्ष्य सही होगा. फिर चाहे टीम अभ्यास हो या अधिक चुनौतीपूर्ण खेल, जिससे अच्छे रिजल्ट पाने में मदद मिलेगी.
हरमनप्रीत के अनुसार सीरीज के लिए लखनऊ आने से पहले उन्होंने 4-5 दिनों के लिए प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने ये भी बताया कि हालिया समय में जो अभ्यास किया गया है. उसका एक टीम के रूप में रिजल्ट देना काफी महत्वपूर्ण है.
यादगार है ये पल
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 100वां एकदिवसीय मैच की उपलब्धि पाने वाली कौर के अनुसार वे फील्ड में जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये दिन निश्चित रूप से कई कारणों के लिए यादगार होने जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर FIR दर्ज