लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को हरियाली तीज का महापर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने व्रत रखकर भगवान शिव पार्वती जी की पूजा आराधना की. हरे रंग के वस्त्र आभूषण पहनकर महिलाओं ने हरियाली तीज को धूमधाम से मनाया.
दरअसल, हिंदू धर्म में हरियाली तीज का खास महत्व है. सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व महिलाओं और कन्याओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस पर्व के दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. तो वहीं, कुंवारी कन्या अपने पसंदीदा वर पाने के लिए शिव और पार्वती जी की पूजा आराधना करती हैं. बता दें कि, पर्व की तैयारियों को लेकर महिलाओं ने विशेष इंतजाम किए हुए हैं. हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहने हुए हैं. हरियाली तीज के गीत गा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव को रास नहीं आ रहा कानून का राज: मंत्री गिरीश चंद्र यादव
वहीं, इस दौरान महिलाओं ने बताया कि सावन के महीने में पढ़ने वाला हरियाली तीज पर्व शांति और स्वच्छ वातावरण के लिए विशेष माना जाता है. इसलिए इस अवसर पर हरे वस्त्र पहन कर महिलाओं ने शिव पार्वती जी की पूजा आराधना की. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के भी अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप