लखनऊः राजधानी में चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में स्थापित श्री शनिदेव विग्रह एवं कविध्वज श्री हनुमान जी विग्रह को तोड़ दिया गया. बुधवार देर शाम मुस्लिम युवक तौफिक अहमद ने सुनियोजित रूप से तोड़-फोड़ की (hanuman temple vandalized in lucknow). इसके बाद वहां दर्शन करने आए भक्तों ने तौफिक अहमद को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक नशे की हालत में था. मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष ऋद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि बुधवार शाम एक शख्स 7:30 बजे मंदिर आया था. उसने पहले हनुमान जी के दर्शन किए, तिलक लगवाया उसके बाद बाहर आकर शनि भगवान का विग्रह और हनुमान जी जो ध्वजा लिए हुए थे, उन पर ईंट से हमला करने लगा. युवक तौफिक अहमद के किए गए प्रहार से मूर्तियां खंडित हो गईं. इसको लेकर भक्तों के बीच भारी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- सवा तीन लाख नए लोगों को मिला वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, 56 लाख हुए लाभार्थी