ETV Bharat / state

हनुमान मिश्र पीसीयू के सभापति निर्वाचित, मंत्री ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के प्रबन्ध समिति के चुनाव में सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा एवं उप सभापति सुरेश गंगवार और संचालक मण्डल के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके बाद सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने तीनों को शुभकामनाएं दीं.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊः सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के प्रबन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ. भाजपा के सहकारिता चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी विद्यासागर सोनकर की उपस्थिति में पीसीयू के चुनाव हुए, जिसमें दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए. सहकारिता के क्षेत्र में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में किसी दूसरे प्रत्याशी के न होने की स्थिति में दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

सहकारिता मंत्री ने दी बधाई
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के प्रबन्ध समिति के चुनाव में सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा एवं उप सभापति सुरेश गंगवार और संचालक मण्डल के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा एवं उप सभापति सुरेश गंगवार और संचालक मण्डल के सभी सदस्यों से अपने राजकीय आवास पर भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर वीरेन्द्र तिवारी, सभापति, यूपीसीएलडीएफ प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबन्धक पीसीयू उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि उप्र के नागरिकों द्वारा प्रत्येक जिले में दायर मुकदमों का त्वरित निस्तारण 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अपने मुकदमों का त्वरित निस्तारण का अधिकाधिक लाभ प्राप्त होगा.

लखनऊः सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के प्रबन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ. भाजपा के सहकारिता चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी विद्यासागर सोनकर की उपस्थिति में पीसीयू के चुनाव हुए, जिसमें दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए. सहकारिता के क्षेत्र में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में किसी दूसरे प्रत्याशी के न होने की स्थिति में दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

सहकारिता मंत्री ने दी बधाई
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के प्रबन्ध समिति के चुनाव में सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा एवं उप सभापति सुरेश गंगवार और संचालक मण्डल के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा एवं उप सभापति सुरेश गंगवार और संचालक मण्डल के सभी सदस्यों से अपने राजकीय आवास पर भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर वीरेन्द्र तिवारी, सभापति, यूपीसीएलडीएफ प्रबंध निदेशक एवं महाप्रबन्धक पीसीयू उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि उप्र के नागरिकों द्वारा प्रत्येक जिले में दायर मुकदमों का त्वरित निस्तारण 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अपने मुकदमों का त्वरित निस्तारण का अधिकाधिक लाभ प्राप्त होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.