ETV Bharat / state

हज यात्रा 2022: मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर हज हाउस से यात्रियों का पहला जत्था किया रवाना - haj house lucknow

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) के लिए पहली उड़ान भरी गई. मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad) ने हज हाउस से हरी झंडी दिखाकर 282 यात्रियों को रवाना किया.

etv bharat
मंत्री दानिश ने हज यात्रियों को किया रवाना
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:31 PM IST

लखनऊ: मुस्लिम समुदाय के लोगों का मुकद्दस हज के सफर पर जाने का सिलसिला आज (6 जून) से शुरू हो गया है. हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली फ्लाइट सोमवार को लखनऊ से सऊदी अरब के लिए रवाना हुई. मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad) ने हरी दिखाकर मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से पहले जत्थे को रवाना किया.

मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से 282 यात्रियों की पहली उड़ान भेजे गईं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दो सालों से हज यात्रा बंद थी. लेकिन आज (6 जून) सुबह आठ बजे हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुआ.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary charan singh airport) से सुबह आठ बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) में मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad), मौलाना सूफियान निज़ामी समेत अन्य सदस्यों ने झंडी दिखा कर बस को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया था.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली उड़ान से 282 यात्री रवाना हुए है. अब दूसरी फ्लाइट से करीब 79 जायरीन रवाना होंगे. यात्रियों की पहली फ्लाइट में 282 में से 148 पुरुष और 134 महिलाएं शामिल हैं. लखनऊ से सबसे ज्यादा 250 यात्री हैं. दूसरी फ्लाइट के 79 जायरीन में से 47 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुस्लिम समुदाय के लोगों का मुकद्दस हज के सफर पर जाने का सिलसिला आज (6 जून) से शुरू हो गया है. हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली फ्लाइट सोमवार को लखनऊ से सऊदी अरब के लिए रवाना हुई. मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad) ने हरी दिखाकर मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से पहले जत्थे को रवाना किया.

मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) से 282 यात्रियों की पहली उड़ान भेजे गईं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दो सालों से हज यात्रा बंद थी. लेकिन आज (6 जून) सुबह आठ बजे हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के लिए रवाना हुआ.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary charan singh airport) से सुबह आठ बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस (Maulana ali mian memorial haj house) में मंत्री दानिश आजाद (Minister danish azad), मौलाना सूफियान निज़ामी समेत अन्य सदस्यों ने झंडी दिखा कर बस को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया था.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

हज यात्रा 2022 (hajj pilgrimage 2022) की पहली उड़ान से 282 यात्री रवाना हुए है. अब दूसरी फ्लाइट से करीब 79 जायरीन रवाना होंगे. यात्रियों की पहली फ्लाइट में 282 में से 148 पुरुष और 134 महिलाएं शामिल हैं. लखनऊ से सबसे ज्यादा 250 यात्री हैं. दूसरी फ्लाइट के 79 जायरीन में से 47 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.