नोएडा: नोएडा में गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों को खासा नुकसान हुआ है. खेतों में पकी हुई फसल पर गुरुवार को आसमान से ओलों के रूप में आफत बरसी थी. अब किसानों के चेहरों में चिंती की लकीरें खिंच गई हैं. गेहूं की फसल के साथ ही सब्जियों पर भी बारिश का कहर बरपा है. अब किसानों को चिंता है कि उनकी फसल की लागत भी पूरी नहीं होगी.
गर्मी से राहत, फसल पर आफत
गुरुवार को दिन में दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने शहर के लोगों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आई, लेकिन यह बारिश और ओलावृष्टि किसानों की फसलों पर कहर बरपा गई. गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी थी, लेकिन फसल काटने से पहले बारिश हो गई.
इसे पढ़ें- मजदूर दिवस: श्रमिकों को 'आपदा राहत धनराशि' देने में सहारनपुर मंडल अव्वल
सरकार से नहीं मिली मदद
दरअसल, किसानों का यह समय गेहूं की फसल का होता है, जिससे वह गुजर-बसर करते हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार की तरफ से उनकी कोई भी मदद नहीं की गई है. इससे पहले भी बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सहायता किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई.