ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कई जगह आंधी पानी के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने की संभावना - बिजली गिरने की संभावना

यूपी में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. सोमवार को यूपी के कई जिलों (storm water at many places) में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ : हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश (storm water at many places in Uttar Pradesh) के कई जिलों में दिख रहा है. यूपी के कई जिलों में सोमवार देर रात गरज चमक के साथ बारिश हुई. कहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. तेज हवाओं के चलने तथा बारिश होने से अचानक तापमान में काफी कमी रिकॉर्ड की गई, जिससे शाम के समय ठंड का एहसास शुरू हो गया.

बारिश की चेतावनी
बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने 15 से लेकर 17 अक्टूबर तक कई इलाकों में बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, बाराबंकी सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 22 मिमी, बरेली में 2, नजीबाबाद में 35 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 15 मिमी व मुजफ्फरनगर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकाली, वहीं कुछ स्थान पर बादलों की आवाजाही जारी रही. शाम करीब 5:00 बजे से मौसम में अचानक करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे, वहीं शाम के समय तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आगरा का तापमान
आगरा का तापमान


कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ का मौसम
मेरठ का मौसम


गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी का तापमान
वाराणसी का तापमान


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'हिमालय पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.'

यह भी पढ़ें : आंधी और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित, किसानों की धान और गन्ने की फसल को नुकसान

यह भी पढ़ें : 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल

लखनऊ : हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश (storm water at many places in Uttar Pradesh) के कई जिलों में दिख रहा है. यूपी के कई जिलों में सोमवार देर रात गरज चमक के साथ बारिश हुई. कहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. तेज हवाओं के चलने तथा बारिश होने से अचानक तापमान में काफी कमी रिकॉर्ड की गई, जिससे शाम के समय ठंड का एहसास शुरू हो गया.

बारिश की चेतावनी
बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने 15 से लेकर 17 अक्टूबर तक कई इलाकों में बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, बाराबंकी सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 22 मिमी, बरेली में 2, नजीबाबाद में 35 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 15 मिमी व मुजफ्फरनगर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकाली, वहीं कुछ स्थान पर बादलों की आवाजाही जारी रही. शाम करीब 5:00 बजे से मौसम में अचानक करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे, वहीं शाम के समय तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आगरा का तापमान
आगरा का तापमान


कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ का मौसम
मेरठ का मौसम


गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी का तापमान
वाराणसी का तापमान


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'हिमालय पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.'

यह भी पढ़ें : आंधी और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित, किसानों की धान और गन्ने की फसल को नुकसान

यह भी पढ़ें : 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.