लखनऊ : हैकरों द्वारा लखनऊ के खन्ना डायग्नोस्टिक सेंटर का डाटा हैक कर लिया गया. हैकर ने डाटा वापस पाने के लिए ई मेल पर संपर्क करने की बात कही. जिसके बाद डायग्नोस्टिक सेंटर से मालिक ने फोन किया. जानकारी करने पर पता चला कि उनके लैब का सॉफ्टवेयर हैक कर लिया गया है. हैकर ने ईमेल के जरिए डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक को धमकी भी दी है. डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक अतुल खन्ना ने हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित बालागंज के खन्ना डायग्नोस्टिक सेंटर का है. जहां के मालिक अतुल खन्ना ने थाने पर की गई शिकायत में बताया कि उनका बालागंज में खन्ना डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड सेंटर है. उनके सेंटर से लैब में नाइट ड्यूटी स्टाफ में ड्यूटी कर रहे स्टाफ का फोन आया कि लैब का सोफ्टवेयर नहीं चल रहा है. साथ ही स्क्रीन पर एक मैसेज चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने संस्था के कंप्यूटर इंचार्ज को बुलवाया तब जानकारी हो पाई कि उनका डाटा हैक कर लिया गया है. हैकर ने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक मैसेज डाला, जिसका मतलब था कि यह तुम्हारा व्यवसाय है, अगर अपना डाटा चाहते है तो दी गई ई मेल आईडी पर सम्पर्क करें. साथ ही धमकी दी कि अगर जानकारी पुलिस को दी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि लखनऊ के बालागंज के खन्ना डायग्नोस्टिक सेंटर का डाटा हैक करके हैकर ने ईमेल के जरिए डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक को धमकी दी है. डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक की शिकायत पर हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : UPSSSC परीक्षा से एसटीएफ ने 6 सॉल्वर दबोचे, पांच लाख में पास कराने का लेते थे ठेका