ग्वालियर (मध्य प्रदेश): जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक शॉर्ट एनकाउंटर में झांसी के तीन शातिर बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. तीनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर बताए जाते हैं. बदमाशों के कब्जे से पुलिस को भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.
ग्वालियर के दानाओली में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना से शहर दहशत में आ गया था. उत्तर प्रदेश के झांसी की पुलिस को तीन बदमाशों के ग्वालियर में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद उन्होंने ग्वालियर की कोतवाली पुलिस के साथ बताए गए घर पर दबिश दी तो उन्हें वहां एक से ज्यादा बदमाशों की जानकारी मिली. पुलिस को यह भी पता चला कि बदमाशों के पास हथियार और गोला बारूद है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.
मीडिया की मौजूदगी में किया सरेंडर
सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम, इंदर गंज थाने की टीम, एडिशनल एसपी, सीएसपी और एसपी मौके पर पहुंच गए. बदमाश कुछ कर पाते उससे पहले ही पुलिस ने उनके कमरे में आंसू गैस के गोले छोड़ दिए. पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं मान रहे थे. जब कमरे में ग्रेनाइट फेंकने की धमकी दी तब वे थोड़ा डरे, लेकिन फिर भी सरेंडर के लिए तैयार नहीं हुए. फिर जब पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी में सरेंडर के लिए कहा और कुछ न होने का भरोसा दिया तब कहीं जाकर बदमाशों ने सरेंडर किया.
बदमाशों के पास मिले हथियार और गोला-बारूद
एसपी अमित सांघी ने बताया कि तीनों बदमाश पकड़े गए हैं. ये जिस मकान में छिपे थे, वहां से हथियार और गोला-बारूद मिला है. अब इनसे पूछताछ की जाएगी और इनका मकसद पता किया जाएगा.