लखनऊ/कानपुर: पूरे देश में आज गुरु नानक की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन का कारण बना था. आज सिख पूरी दुनिया में छाये हुए हैं. लेकिन, मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है. ये सत्य और धर्म का रास्ता है.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश देता है. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान, भक्ति, शक्ति, साधना देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरु नानक का प्रकाश फैला है. गुरु नानक देव जी ने उस कालखंड में बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जात-पात और अन्य संकीर्ण विचारों से मुक्त रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें गुरु नानक देव से मिलती है.
प्रकाश पर्व पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों लोग: कानपुर में एक ओर जहां कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मौके पर बिठूर, अटल घाट, सरसैया घाट समेत कई अन्य घाटों पर लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा के अंदर डुबकी लगाई. वहीं, दूसरी ओर शहर के मोतीझील मैदान में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर लाखों लोगों ने हर साल की तरह लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार सुबह से लेकर रात तक मोतीझील पहुंचने वालों का तांता लगा रहा. भक्तों और श्रद्धालुओं ने सर्दी को मात देते हुए, बिना परंपरा तोड़े हमेशा की तरह जमीन पर लंगर का प्रसाद चखा. खुद एडीजी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद सिख संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और आमजनों के बीच प्रसाद को ग्रहण किया.किसी भक्त या श्रद्धालु को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. इस मौके पर हरविंदर सिंह लार्ड, सुखविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, डॉ.हेमंत मोहन आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-अयोध्या में इस तरह से तैयार हो रहा भगवान राम का मंदिर, देखें रामलला सरकार के भवन की ताजा तस्वीरें