ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख पूरे विश्व में छा गए हैं, मगर कहां गायब हो गए मुगल - गुरु नानक की जयंती

लखनऊ में गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व (Guru Nanak Dev Jayanti) कार्यक्रम में आज सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि जब बड़े-बड़े राजा मुगलों की अधीनता स्वीकार कर रहे थे, तब सिख गुरुओं ने देश-धर्म की रक्षा की.

Etv Bharat
गुरु नानक जयंती
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:55 PM IST

कानपुर में प्रकाश पर्व पर लाखों लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया

लखनऊ/कानपुर: पूरे देश में आज गुरु नानक की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन का कारण बना था. आज सिख पूरी दुनिया में छाये हुए हैं. लेकिन, मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है. ये सत्य और धर्म का रास्ता है.

etv bharat
सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा

इसे भी पढ़े-खुशखबरी: देव दीपावली पर काशी को मिला देश का पहला सीएनजी फ्लोटिंग स्टेशन, रविदास घाट पर मिलेगी रिफ्यूलिंग यूनिट सुविधा

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश देता है. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान, भक्ति, शक्ति, साधना देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरु नानक का प्रकाश फैला है. गुरु नानक देव जी ने उस कालखंड में बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जात-पात और अन्य संकीर्ण विचारों से मुक्त रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें गुरु नानक देव से मिलती है.

etv bharat
सीएम योगी श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल

प्रकाश पर्व पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों लोग: कानपुर में एक ओर जहां कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मौके पर बिठूर, अटल घाट, सरसैया घाट समेत कई अन्य घाटों पर लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा के अंदर डुबकी लगाई. वहीं, दूसरी ओर शहर के मोतीझील मैदान में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर लाखों लोगों ने हर साल की तरह लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार सुबह से लेकर रात तक मोतीझील पहुंचने वालों का तांता लगा रहा. भक्तों और श्रद्धालुओं ने सर्दी को मात देते हुए, बिना परंपरा तोड़े हमेशा की तरह जमीन पर लंगर का प्रसाद चखा. खुद एडीजी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद सिख संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और आमजनों के बीच प्रसाद को ग्रहण किया.किसी भक्त या श्रद्धालु को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. इस मौके पर हरविंदर सिंह लार्ड, सुखविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, डॉ.हेमंत मोहन आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-अयोध्या में इस तरह से तैयार हो रहा भगवान राम का मंदिर, देखें रामलला सरकार के भवन की ताजा तस्वीरें

कानपुर में प्रकाश पर्व पर लाखों लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया

लखनऊ/कानपुर: पूरे देश में आज गुरु नानक की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन का कारण बना था. आज सिख पूरी दुनिया में छाये हुए हैं. लेकिन, मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है. ये सत्य और धर्म का रास्ता है.

etv bharat
सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा

इसे भी पढ़े-खुशखबरी: देव दीपावली पर काशी को मिला देश का पहला सीएनजी फ्लोटिंग स्टेशन, रविदास घाट पर मिलेगी रिफ्यूलिंग यूनिट सुविधा

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश देता है. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान, भक्ति, शक्ति, साधना देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरु नानक का प्रकाश फैला है. गुरु नानक देव जी ने उस कालखंड में बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जात-पात और अन्य संकीर्ण विचारों से मुक्त रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें गुरु नानक देव से मिलती है.

etv bharat
सीएम योगी श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल

प्रकाश पर्व पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों लोग: कानपुर में एक ओर जहां कार्तिक पूर्णिमा पर्व के मौके पर बिठूर, अटल घाट, सरसैया घाट समेत कई अन्य घाटों पर लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा के अंदर डुबकी लगाई. वहीं, दूसरी ओर शहर के मोतीझील मैदान में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर लाखों लोगों ने हर साल की तरह लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार सुबह से लेकर रात तक मोतीझील पहुंचने वालों का तांता लगा रहा. भक्तों और श्रद्धालुओं ने सर्दी को मात देते हुए, बिना परंपरा तोड़े हमेशा की तरह जमीन पर लंगर का प्रसाद चखा. खुद एडीजी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद सिख संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और आमजनों के बीच प्रसाद को ग्रहण किया.किसी भक्त या श्रद्धालु को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. इस मौके पर हरविंदर सिंह लार्ड, सुखविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, डॉ.हेमंत मोहन आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-अयोध्या में इस तरह से तैयार हो रहा भगवान राम का मंदिर, देखें रामलला सरकार के भवन की ताजा तस्वीरें

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.