लखनऊ: राजधानी के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न सिक्ख सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को एक निजी होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिख समाज के प्रति किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसके साथ ही हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का वचन दिया है.
लखनऊ में साहिब गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत, गुरुद्वारा नाका हिंडोला के प्रतिनिधि सरदार हरविंदर पाल सिंह, गुरुद्वारा आलमबाग के कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह राजू, गुरुद्वारा चंदर नगर के अध्यक्ष, सरदार मनमोहन सिंह सेठी, गुरुद्वारा मानसरोवर के सचिव सरदार अमरजीत सिंह साहनी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः रायबरेली की नुक्कड़ सभा से प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना
वहीं बाबा दीप सिंह फाउंडेशन के संयोजक सरदार मनमोहन सिंह, सिख एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह भसीन, सदर गुरुद्वारा के प्रतिनिधि सतवीर सिंह राजू, गुरुद्वारा बहादुर खेड़ा से सरदार जसकरण सिंह, गुरुद्वारा पटेल नगर से राजेंद्र सिंह बग्गा, गुरुद्वारा चंद्र नगर से मनमोहन सिंह मोहनी, सरदार कुलदीप सिंह एवं विशेष तौर पर उपस्थित हुए धर्म गुरु ज्ञानी भगत सिंह तथा श्री राजदीप ग्रोवर एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार लखविंदर पाल सिंह तथा अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि उपलस्थित रहे.
करकार के प्रमुख कार्य..
- करतारपुर कॉरिडोर खोल के आजादी के बाद सिक्ख समाज का बहुत बड़ा सपना साकार किया है.
- फेरा के नियम में सुधार करके विदेशों से मिलने वाले दान को सुविधाजनक बनाया.
- मुख्य मंत्री जी ने अपने आवास पर साहिब श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश पिछले 3 वर्षों से निरन्तर करवाकर सिक्ख समाज को गौरवान्वित किया.
- गुरुद्वारों में होने वाले लंगर को जीएसटी मुक्त रखा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप