ETV Bharat / state

लखनऊ: 'गुलाबो-सिताबो' ने बताए कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार भी अपनी तरफ से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियों ने भी अन्य कठपुतलियों के साथ मिलकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया.

gulabo sitabo puppets tell people about corona infection precautions
गुलाबो सिताबो कठपुतलियां.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:31 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार तमाम तरह के जतन कर रही है. सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दे रही है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो सके. इसी कड़ी में मशहूर 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत देती हुई नजर आईं.

कोरोना वायरस को लेकर बरतें सावधानी
'गुलाबो-सिताबो' ने दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों की घर वापसी पर उनकी परेशानियां जानीं. इसके अलावा उन प्रवासियों को घर पहुंचने से पहले तक कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी हैं और घर पहुंचने के बाद किस तरह से खुद को 14 दिनों तक घर वालों से दूर रखना है, इसकी जानकारी भी दी. 'गुलाबो-सिताबो' ने प्रवासियों को बताया कि घर जाने पर उन्हें 14 दिनों तक किसी से भी नहीं मिलना है. संयम बरतना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिससे घर के बड़े और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

देखें वीडियो.

मनमोहक प्रस्तुति से जीता दिल
प्रवासियों से बात करने के बाद 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां और उनकी पूरी टीम ने मिलकर कोरोना वायरस पर बनाए गए गाने पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति में उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण और सावधानी के बारे में जानकारी दी.

लखनऊ: विशेषज्ञों से जानिए कौन सा मास्क आपके लिए है सही

कोरोना वायरस का कहर जारी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जून माह के अंत तक प्रदेश में प्रतिदिन 25 हजार कोरोना सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा गया है.

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार तमाम तरह के जतन कर रही है. सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दे रही है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो सके. इसी कड़ी में मशहूर 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत देती हुई नजर आईं.

कोरोना वायरस को लेकर बरतें सावधानी
'गुलाबो-सिताबो' ने दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों की घर वापसी पर उनकी परेशानियां जानीं. इसके अलावा उन प्रवासियों को घर पहुंचने से पहले तक कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी हैं और घर पहुंचने के बाद किस तरह से खुद को 14 दिनों तक घर वालों से दूर रखना है, इसकी जानकारी भी दी. 'गुलाबो-सिताबो' ने प्रवासियों को बताया कि घर जाने पर उन्हें 14 दिनों तक किसी से भी नहीं मिलना है. संयम बरतना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिससे घर के बड़े और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

देखें वीडियो.

मनमोहक प्रस्तुति से जीता दिल
प्रवासियों से बात करने के बाद 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां और उनकी पूरी टीम ने मिलकर कोरोना वायरस पर बनाए गए गाने पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति में उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण और सावधानी के बारे में जानकारी दी.

लखनऊ: विशेषज्ञों से जानिए कौन सा मास्क आपके लिए है सही

कोरोना वायरस का कहर जारी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जून माह के अंत तक प्रदेश में प्रतिदिन 25 हजार कोरोना सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.