लखनऊ: गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ट्रेन में छूटे यात्री का लाखों का सामान वापस किया है. ट्रेन में यात्री के जेवर, कैश व जरूरी दस्तावेज छूट गए थे. जीआरपी ऐशबाग को डायल 112 से इसकी सूचना मिली. ट्रेन के पहुंचते ही तत्काल जीआरपी ने सामान बरामद किया और यात्री को वापस किया. इसके बाद यात्री ने जीआरपी की सराहना की.
बरामद किया ये सामान
मामला ट्रेन संख्या 09039 मुज्जफरपुर बांद्रा एक्सप्रेस का है. उप निरीक्षक रोहित कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्नाव के बोराजमऊ निवासी जान मोहम्मद ने बताया कि ट्रेन की सीट नंबर 13 पर काले रंग का बैग छूट गया है, जिसमें रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सोने का मंगलसूत्र और एक जोड़ी कान का झुमका है. इस सूचना पर ट्रेन के आने पर सामान को बरामद किया गया. इसमें 16,364 रुपये, सोने का मंगलसूत्र, कान का एक जोड़ी झुमका, दो टिकट, दो चाबियां, एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड ,आधार कार्ड, कर्नाटक बैंक का एटीएम कार्ड मिला था.
पिछले कुछ दिनों में जीआरपी ने कई यात्रियों का ट्रेन में छूटा हुआ सामान वापस लौटाया है. जीआरपी की यह कार्यशैली आम लोगों को काफी रास भी आ रही है.लोग मानने लगे हैं कि ट्रेन में अगर सामान छूट भी गया है तो जीआरपी बरामद कर उनके सुपुर्द कर देगी. जीआरपी के इस कदम से रेलवे की अच्छी छवि लोगों के मन में बन रही है
लखनऊ: जीआरपी ने पेश की मिसाल, ट्रेन में छूटे यात्री के जेवरात वापस लौटाए
यूपी की राजधानी लखनऊ में जीआरपी ने एक यात्री के ट्रन में छूटे सामान को उसे वापस लौटाया है. इसके बाद यात्री ने भी जीआरपी का धन्यवाद करते हुए सराहना की.
लखनऊ: गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ट्रेन में छूटे यात्री का लाखों का सामान वापस किया है. ट्रेन में यात्री के जेवर, कैश व जरूरी दस्तावेज छूट गए थे. जीआरपी ऐशबाग को डायल 112 से इसकी सूचना मिली. ट्रेन के पहुंचते ही तत्काल जीआरपी ने सामान बरामद किया और यात्री को वापस किया. इसके बाद यात्री ने जीआरपी की सराहना की.
बरामद किया ये सामान
मामला ट्रेन संख्या 09039 मुज्जफरपुर बांद्रा एक्सप्रेस का है. उप निरीक्षक रोहित कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्नाव के बोराजमऊ निवासी जान मोहम्मद ने बताया कि ट्रेन की सीट नंबर 13 पर काले रंग का बैग छूट गया है, जिसमें रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सोने का मंगलसूत्र और एक जोड़ी कान का झुमका है. इस सूचना पर ट्रेन के आने पर सामान को बरामद किया गया. इसमें 16,364 रुपये, सोने का मंगलसूत्र, कान का एक जोड़ी झुमका, दो टिकट, दो चाबियां, एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड ,आधार कार्ड, कर्नाटक बैंक का एटीएम कार्ड मिला था.
पिछले कुछ दिनों में जीआरपी ने कई यात्रियों का ट्रेन में छूटा हुआ सामान वापस लौटाया है. जीआरपी की यह कार्यशैली आम लोगों को काफी रास भी आ रही है.लोग मानने लगे हैं कि ट्रेन में अगर सामान छूट भी गया है तो जीआरपी बरामद कर उनके सुपुर्द कर देगी. जीआरपी के इस कदम से रेलवे की अच्छी छवि लोगों के मन में बन रही है