आगरा: शुक्रवार को आगरा में थाना डौकी क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में जीआरपी के हेडकांस्टेबल की मौत (GRP Head constable died in Agra) हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुक्रवार रात्रि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार यूपी 80 एसएस 4849 लखनऊ की तरफ से आगरा की ओर आ रही थी. एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 12:100 पर गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार शख्स गंभीर रूप से घायल (Agra Road Accident) हो गया. सूचना मिलते ही डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह और यूपीडा के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. घायल को उपचार के लिए आगरा के एस.एन.मेडिकल कालेज के लिए भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान ऋषि कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी गांव नगला भूपति थाना किशनी मैनपुरी के रूप में हुई. वह जीआरपी थाना आगरा कैंट पर कांस्टेबल के पद पर तैनात था. रमेश चंद्र के परिजनों को सूचना दी गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि शक्रवार को जिले के थाना डौकी क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ था. इसमें जीआरपी के हेडकांस्टेबल ऋषि कुमार की मौत (GRP Head constable died in Agra Lucknow Expressway Road accident ) हो गई. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Forced Retirement : यूपी में 50 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर