ETV Bharat / state

मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्री समूहों ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट - मंडलीय दौरे से लौटे यूपी के मंत्री

मंगलवार को सीएम योगी ने मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में मंडलीय दौरे से लौटे मंत्रियों ने सीएम को अपने अनुभव की रिपोर्ट सौंपी.

मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्री समूहों ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट
मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्री समूहों ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्रियों के समूह ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी है. मंत्री समूह से मिली रिपोर्ट पर सीएम योगी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मंत्री समूह की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, ताकि जन अपेक्षाओं के अनुरुप विकास कार्यों को गति दी जा सके. सीएम ने कहा कि मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर भी अमल किया जाए.

सीएम योगी ने मंत्री समूहों के मंडलीय/जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम को सतत जारी रखने के लिए भी निर्देशित किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एक-एक कर सभी 18 मंत्रियों के समूहों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की जनपद वार स्थिति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में मंत्रियों से समूहों ने सीएम को बताया कि मंडलीय भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करके विकास परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय बाध्यता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षा के मामलों, एससी-एसटी के मामलों, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल-यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई आदि का विवरण प्राप्त किया गया. साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

स्वास्थ्य चिंतन शिविर से लौटे उप मुख्यमंत्री ने साझा किया अनुभव
मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 5 से 7 मई तक गुजरात के केवड़िया में आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद (सीसीएचएफडब्ल्यू) के 14वें सम्मेलन 'स्वास्थ्य चिंतन शिविर' के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि शिविर में इंसेफेलाइटिस उन्मूलन और कालाजार की समाप्ति सहित संचारी रोगों के निदान के 'यूपी मॉडल' पर एक प्रस्तुतिकरण किया गया. प्रदेश में एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज सहित हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए जारी प्रयासों और कोविड के शानदार प्रबंधन के बारे में भी बिंदुवार जानकारी दी गई.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर को बदलने का फैसला अब 11 मई को होगा

लखनऊ : मंडलीय दौरे से लौटकर आए मंत्रियों के समूह ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी है. मंत्री समूह से मिली रिपोर्ट पर सीएम योगी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मंत्री समूह की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, ताकि जन अपेक्षाओं के अनुरुप विकास कार्यों को गति दी जा सके. सीएम ने कहा कि मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर भी अमल किया जाए.

सीएम योगी ने मंत्री समूहों के मंडलीय/जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम को सतत जारी रखने के लिए भी निर्देशित किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एक-एक कर सभी 18 मंत्रियों के समूहों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की जनपद वार स्थिति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में मंत्रियों से समूहों ने सीएम को बताया कि मंडलीय भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करके विकास परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय बाध्यता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षा के मामलों, एससी-एसटी के मामलों, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल-यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई आदि का विवरण प्राप्त किया गया. साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

स्वास्थ्य चिंतन शिविर से लौटे उप मुख्यमंत्री ने साझा किया अनुभव
मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 5 से 7 मई तक गुजरात के केवड़िया में आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद (सीसीएचएफडब्ल्यू) के 14वें सम्मेलन 'स्वास्थ्य चिंतन शिविर' के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि शिविर में इंसेफेलाइटिस उन्मूलन और कालाजार की समाप्ति सहित संचारी रोगों के निदान के 'यूपी मॉडल' पर एक प्रस्तुतिकरण किया गया. प्रदेश में एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज सहित हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए जारी प्रयासों और कोविड के शानदार प्रबंधन के बारे में भी बिंदुवार जानकारी दी गई.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर को बदलने का फैसला अब 11 मई को होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.