लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों शादी का सीजन (wedding season) चल रहा है. जिसके चलते सब्जियों के दाम (rates of vegetables) में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल सहालग (wedding season) के चलते हरी सब्जियों (green vegetables) के दामों में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो गई.
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भिंडी और तरोई (ladyfinger and Ridge gourd) में हुई है. हफ्ते भर पहले 30 रुपये में बिकने वाली यह सब्जियां 60 रुपये किलो तक बिकने लगी हैं. व्यापारियों (merchants) का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल (Rise in prices of vegetables) आया है. ऐसे में हरी सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ गए हैं. बुधवार (30 नवंबर) को यूपी के सब्जी मंंडियों (vegetable market) में सब्जियों का भाव क्या रहा.
सोमवार को आलू (पुराना) रु30 किलो, आलू (नया) रु50 किलो, प्याज रु30 किलो, टमाटर रु30 किलो, नीबू रु50 किलो, कद्दू रु25 किलो, लौकी रु30 किलो, पालक रु40 किलो,
भिंडी रु60 किलो, मिर्च रु30 किलो, गोभी रु25/पीस, तरोई रु60 किलो, लहसुन रु40 किलो, करेला रु40 किलो, परवल रु60 किलो, मटर रु80 किलो, सेम रु35 किलो, शिमला मिर्च रु30 प्रति किलोग्राम बिका.
यह भी पढ़ें : बिजली की चोरी करना दुकानदार को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल कारावास की सजा