लखनऊ : उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के 60वें स्थापना दिवस (60th Foundation Day) के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में भव्य रैतिक परेड (grand ceremonial parade) का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति द्वारा रंग-बिरंगे झंडे से सुसज्जित परेड ग्राउंड पर रैतिक परेड का मान-प्रणाम स्वीकार किया गया. रैतिक परेड में होमगार्ड्स जवानों के प्रदर्शन, देशभक्ति गीतों की बैंड धुन और अधिकारियों-कर्मचारियों के उत्साह ने अद्भुत दृश्य सृजित कर परेड ग्राउंड पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व उच्चाधिकारियों एवं जन-मानस को रोमांचित कर दिया.
इस दौरान धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि होमगार्ड के जवानों ने सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है. होमगार्ड के जवानों की भूमिका शासन प्रशासन के सभी विभागों में रहती है. इनका जुड़ाव समाजसेवी के रूप में भी रहता है. होमगार्ड्स के जवानों का योगदान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा के रूप में भी देखने को मिलता है. उन्होने कहा कि हम अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ एक इंसान भी हैं, यह हमारे होमगार्ड्स के जवानों ने करके दिखाया है. धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वर्तमान सरकार का पिछला कार्यकाल निरंतर प्रगति का कार्यकाल रहा है. पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स जवानों की चिंता करते हुए भत्ते, ड्रेस इत्यादि को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सकारात्मक सोच के साथ विभाग के साथ हैं. कोरोना कालखंड में हमारे जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. अपनी तथा अपने परिवार की चिंता न करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
होमगार्ड मंत्री ने होमगार्ड्स जवानों द्वारा गंगा दशहरा के अवसर नदियों के किनारे चलाए गए सफाई अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अमृत सरोवरों पर वृहद वृक्षारोपण, "विश्व योग दिवस" के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च" यात्रा की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा की आम जनमानस एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर और अधिक परिश्रम करते हुए अपनी भूमिका को सिद्ध करेंगे.
प्रमुख सचिव ने कहा कि होमगार्ड विभाग ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे किए हैं. इस दौरान होमगार्ड्स विभाग ने अपनी प्रगति के नए-नए आयाम तय करते हुए अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जवानों के भत्ता, ड्यूटी, एरियर के ससमय एवं पारदर्शिता के साथ भुगतान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. होमगार्ड्स जवानों का पुलिस बल के साथ सहयोगी बल की भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान है. डायल 112 के अधिकांश वाहनों में होमगार्ड्स के जवान चालक के रूप में पुलिस के जवानों का सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : साल 2022 की इन बड़ी आपराधिक घटनाओं ने दहला दिए थे दिल